पर्व को लेकर एटीएम व बैंकों की बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था
शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी
पकरीबरावां. प्रखंड क्षेत्र में दीपावली व छठ पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने तैयारी कर ली है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैंकों व एटीएम की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पुलिस की गश्ती तेज कर दी गयी है. थानाध्यक्ष अजय कुमार के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि चौक-चौराहों के अलावा मंदिरों के आसपास पुलिस बल तैनात किये गये है. बाजार में आनेवाले संदिग्धों पर पुलिस की निगाह पैनी बनी हुई है. उन्होंने लोगों से अपील की कि खरीदारी आदि करने आ रहे हैं, तो वह अपने सामान का ख्याल रखें. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सोने के बने जेवरात को पहनकर आने से बचें. बाजार में किसी के झांसे में आने की जरूरत नहीं है. लोग ठगी के शिकार नहीं हों. असुविधा हो तो निः संकोच तुरंत डायल-112 या पकरीबरावां थाना के मोबाइल नंबर पर सूचना दें. एटीएम के अंदर हेलमेट प्रवेश नहीं करने का निर्देश: विभिन्न बैंकों व एटीएम में पैसे की निकासी कर रहे लोगों से पूछताछ की गयी. स्पष्ट शब्दों में कहा की कोई भी लोग बैंकों या एटीएम के पास बिना काम के पकड़े जाते हैं, अगर उनकी संलिप्ता किसी भी गतिविधि में रही, तो ऐसे लोग पुलिस की निगाह से नहीं बच सकते. एटीएम का उपयोग करने वाले लोगों को एटीएम के भीतर हेलमेट, मास्क लगाकर प्रवेश नहीं करने की भी हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि यदि एटीएम के भीतर कोई भी लोग हेलमेट पहने या मास्क लगाये पकड़े जाते हैं, तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई तय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है