10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट पर व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो : डीएम

नगर क्षेत्र अंतर्गत मोतीबिगहा, शोभिया मंदिर व गढ़ पर छठ घाट का किया निरीक्षण

नवादा कार्यालय. नगर क्षेत्र अंतर्गत मोतीबिगहा, शोभिया मंदिर व गढ़ पर छठ घाट का निरीक्षण डीएम रवि प्रकाश ने सोमवार की सुबह किया. निरीक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारिओं को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की असुविधा व्रतियों को नहीं हो इसके लिए सभी जरूरी उपाय करें. निरीक्षण के दौरान डीएम ने छठ घाटों की साफ-सफाई करने, पहुंचने वाले व्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो, इसका पूरी तरह से ख्याल रखने का सुझाव उपस्थित लोगों को दिया. उन्होंने कहा कि छठ घाट पर भीड़ काफी होती है, घाट पर पहुंचने वाले छोटे-छोटे बच्चे व बुजुर्ग का भी ध्यान देने की जरूरत है. बच्चे को तालाब एवं नदी के किनारे से दूर रखेंगे. इसके लिए माइक के द्वारा एनाउंस भी करवायेंगे. उन्होंने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है. छठ पर्व क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो, इसको लेकर प्रशासन सर्तकता बरत रही है. उन्होने सभी घाट पर पेयजल, रोशनी, चेंजिग रूम आदि की सुविधा करने को कहा. इस अवसर पर डीडीसी प्रियंका रानी, ओएसडी राजीव कुमार, एसडीओ अखिलेश कुमार, नप के कार्यपालक पदाधिकारी, भवन विभाग के कार्यपालक इंजीनियर, सदर बीडीओ,सीओ के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें