दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल व पांच कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के उडियापाड़ा से हथियार लेकर आ रहा था युवक

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 10:54 PM

बिहार-झारखंड के सीमावर्ती समेकित जांच चौकी पुलिस ने की कार्रवाई फोटो – थाना परिसर से जेल जाता युवक. -बरामद पिस्टल व कारतूस. प्रतिनिधि, रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित बिहार-झारखंड के सीमावर्ती समेकित जांच चौकी पर एएसआइ संतोष कुमार सिंह ने दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति को थाना लाकर सघन पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि गुरुवार की मध्य रात्रि जांच चौकी पर पुलिस बलों के सहयोग से वाहन जांच की जा रहा थी. इसी बीच बस संख्या बीआर 31 पीबी 1066 की जांच के दौरान पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति पुलिस को देखते हीं खुद को असहज महसूस करने लगा. पुलिस उस संदिग्ध व्यक्ति के गोद में रहे काले बैग की तलाशी ली. इसमें दो सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद की. पुलिस के पूछे जाने पर व्यक्ति ने अपना नाम उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के कथरिया गांव निवासी लाल बहादुर सिंह का पुत्र यशवंत सिंह उर्फ भोलू बताया. पिस्टल व कारतूस मिलते हीं युवक को गिरफ्तार कर थाना परिसर लाया गया. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछे जाने पर उसने कहा कि वह पश्चिम बंगाल के उडियापाड़ा से पिस्टल व कारतूस लेकर आ रहा था. साथ ही कहा कि उसे हथियार और कारतूस देने वाला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के कथरिया गांव निवासी स्व मधुनी सिंह के पुत्र उपेंद्र सिंह है. थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति व बताये गये व्यक्ति के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं, गिरफ्तार व्यक्ति को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version