नवादा में बड़ी डकैती की योजना बना रहे थे 3 युवक, तभी पहुंची पुलिस और कर लिया गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस भी बरामद

नवादा से अंतरजिला लुटेरा गिरोह के तीन बदमाश को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. यह अपराधी बैंक से मोटी रकम लेकर आने वाले लोगों से लूट की योजना बना रहे थे

By Anand Shekhar | March 13, 2024 11:45 PM

नवादा जिले के वारिसलीगंज शहर के ओवरब्रिज पर 12 दिन पहले 29 फरवरी को लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतरजिला लुटेरा गिरोह के तीनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट में प्रयुक्त बाइक, देशी पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किये गये हैं. यह जानकारी पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने बुधवार को वारिसलीगंज थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी.

लूट की योजना बना रहे थे अंतरजिला लुटेरा गिरोह के सदस्य

महेश कुमार चौधरी ने कहा कि 12 मार्च 2024 को थाना क्षेत्र के शेरपुर स्थित एक अर्द्धनिर्मित मकान के बगल से किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना मिलते ही छापेमारी दल का गठन कर उक्त स्थान पर टीम ने धावा बोला. पुलिस को देखते ही लुटेरा गिरोह के बदमाश भागने लगे. परंतु, पुलिस की सक्रियता से सबसे पहले नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र स्थित हरियरी बिगहा गांव निवासी दिनेश प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र पवन कुमार को बाइक सहित गिरफ्तार किया गया. 

आरोपियों के पास से ये हुआ बरामद

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार पवन की तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से एक कट्टा, पांच कारतूस व दो मोबाइल बरामद किये गये है. वहीं, खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र स्थित अमनी गांव निवासी देवेंद्र सिंह के 23 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार व वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी पप्पू पंडित के 19 वर्षीय पुत्र मुस्कान कुमार को भी दूसरी बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया. इन दोनों के पास से मोबाइल बरामद किया गया. 

लूट की योजना बना रहे थे अपराधी

महेश कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि बैंक से मोटी रकम लेकर आने वाले लोगों से लूट की योजना बना रहे थे. अभियुक्तों की निशानदेही पर लूटी गयी टैब व 10 हजार रुपये गिरफ्तार शेरपुर निवासी मुस्कान के अर्द्धनिर्मित मकान से बरामद किया गया. 

जब्त दोनों बाइक भी चोरी की निकली

लूट कांड में गिरफ्तार तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने जो दो बाइक बरामद की, वह भी चोरी की निकलीं. एसडीपीओ ने बताया कि वारिसलीगंज थाना कांड संख्या 90/24 में पल्सर बाइक की चोरी और 91/24 अपाचे मोटरसाइकिल की चोरी की प्राथमिकी दर्ज है. वहीं, गिरफ्तार पवन के खिलाफ नालंदा जिले के सिलाव थाने में कांड संख्या 323/23 और नालंदा थाने में कांड संख्या 270/23 का नामजद अभियुक्त है.

74 हजार 248 रुपये व टैब लूटने का आरोप

गौरतलब है कि वारिसलीगंज शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित बंधन बैंक में आरओ (रिलेशनशिप ऑफिसर) के पद पर तैनात नवादा जिले के पकरीबरावां निवासी कपिलदेव सिंह के पुत्र सुजीत कुमार ने वारिसलीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें लुटेरा गिरोह के बाइक सवार तीन लोगों पर दिन के 12.26 बजे शहर के ओवरब्रिज पर 74 हजार 248 रुपये व टैब लूटने का आरोप लगाया गया है. प्रेस वार्ता में पौरुष अग्रवाल, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा, सअनि सुभाष कुमार व अन्य मौजूद थे.

Also Read : पहले काटे हाथ-पैर, फिर काटा सिर, बिहार में हत्या की दर्दनाक कहानी

Next Article

Exit mobile version