9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से जिलेवासियों को बनारस व देवघर जाना-आना होगा आसान

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में मिलने जा रही सौगात

नवादा नगर.

जिलेवासियों को एक बड़ी सौगात रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में मिलने जा रही है. इस अवसर पर नवादा के न्यू स्टेशन पर दो बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सांसद विवेक ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. देवघर से चलकर 15ः15 बजे ट्रेन नवादा पहुंचेगी, जहां 20 मिनट का ठहराव होगा. सांसद विवेक ठाकुर के नेतृत्व में ट्रेन का स्वागत किया जायेगा. इसको लेकर जिले वासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. अब नवादा के लोगों को बाबा बैद्यनाथ व काशी विश्वनाथ धाम जाना आसान हो जायेगा.

सप्ताह में छह दिन ही चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेसरेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चलेगी. ट्रेन आठ कोच होगा, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. 22499 देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 15ः15 बजे देवघर से खुलेगी और 18ः23 नवादा पहुंचेगी. वहीं, दूसरी तरफ से 22500 वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 06ः20 बजे वाराणसी से खुलेगी और 10ः05 बजे नवादा पहुंचेगी. अप और डाउन दोनों ट्रेनों का नवादा में सिर्फ 02 मिनट का ठहराव होगा.

वंदे भारत ट्रेन की समय सारणी:

16 सितंबर से वंदे भारत ट्रेन का परिचालन नियमित रूप से शुरू होगा. इसको लेकर रेलवे की ओर से समय सारणी जारी कर दी गयी है. गाड़ी संख्या 22449 देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन देवघर से 15ः15 बजे खुलेगी. जसीडीह 15ः22 बजे, कियूल 16ः48 बजे, नवादा 18ः23 बजे, गया 19ः10 बजे, सासाराम 20ः18 बजे एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर 21ः30 बजे ठहराव होगा. 22ः30 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वहीं, दूसरी तरफ से गाड़ी संख्या 22500 वाराणसी देवघर वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से 6ः20 बजे खुलेगी. पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन 6ः50 बजे, सासाराम 8ः05 बजे, गया 9ः25 बजे, नवादा 10ः05 बजे, किऊल 10ः53 बजे व जसीडीह 13ः15 बजे आयेगी. 13ः40 बजे देवघर पहुंचेगी. पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं गया स्टेशन को छोड़कर सभी स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव होगा.

स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजनवंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की उद्घाटन की तैयारी पूरी कर दी गयी है. न्यू स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पंडाल बनाया गया है. स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक ठाकुर व रेलवे के अधिकारी शामिल होंगे. इस अवसर पर स्कूली बच्चे संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. बता दें कि कियूल-गया रेलखंड पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होने से जिले वासियों का उत्साह चरम पर है. जिलेवासी सांसद विवेक ठाकुर के प्रति अपना आभार प्रकट कर रहे हैं. बुकिंग सुपरवाइजर विमल केरकेट्टा ने बताया कि ट्रेन उद्घाटन हो जाने के बाद टिकट विस्तार से काटना शुरू होगा. फिलहाल कंप्यूटर से टिकट नहीं कट पा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें