रेल संपत्ति की क्षति पहुंचाने पर होगी जेल : आरपीएफ

नवादा न्यूज : नवादा आरपीएफ ने रेल पटरियों से सटे गांवों में चलाया जागरूकता अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 10:15 PM

नवादा न्यूज : नवादा आरपीएफ ने रेल पटरियों से सटे गांवों में चलाया जागरूकता अभियान

नवादा नगर.

रेलवे सुरक्षा बल ने रेल सुरक्षा को लेकर किऊल-गया रेलखंड स्थित रेल ट्रैकों से सटे गांवों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान के माध्यम से आरपीएफ की टीम ने ग्रामीणों को जागरूक कर रेल संपत्ति व ट्रेन को विशेष सुरक्षा प्रदान करने में रेल प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. साथ ही रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की भी बात कही. नवादा आरपीएफ उपनिरीक्षक संजय कुमार मुर्मू ने बताया कि नवादा व तिलैया के बीच और वजीरगंज व तिलैया के बीच ओएचइ का इंसुलेटर असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है. मनवा गांव के पास किमी संख्या 84/85 न्यू अप लाइन और वजीरगंज व तिलैया के बीच अंडवा गांव में ओएचइ का इंसुलेटर को असामाजिक तत्व के लोग तोड़ दे रहे हैं. इसके कारण रेल यातायात में अवरोध उत्पन्न होने की संभावना रहती है. इसको लेकर मनवा, वजीरगंज और तिलैया के बीच में आंडवा गांव में जाकर गांव के बुजुर्ग, नौजवान व स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बताया गया कि ओएचइ का इंसुलेटर को गिट्टी मार कर फोड़ना, रेलवे लाइन से लोहे या लोहे के टुकड़े को उठाना, चलती गाड़ी में गिट्टी या पत्थर फेंकना, रेलवे लाइन में लगे सिग्नल तार के साथ छेड़छाड़ करना कानूनी अपराध है. पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी तथा जेल भी जाना पड़ सकता है.

लोगों को सलाह के साथ दी हिदायत

यह भी बताया गया कि इस घटना के बारे में अपने आसपास के लोगों के बीच व बच्चों के बीच प्रचार-प्रसार करने तथा ऐसी घटना नहीं करने के लिए कहा गया. धनवा पंचायत के मनवा गांव के मुखिया साहिब मांझी व अंडवा पंचायत के अंडवा गांव के मुखिया अविनाश मांझी से संपर्क कर पंचायतों के लोगों के बीच घटना के बारे में जानकारी दी. साथ ही इस तरह की घटना नहीं करने की सख्त हिदायत दी. मौके पर आरपीएफ जवान गौरव कुमार के अलावे जीआरपी के थाना मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version