24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार में कई मामलों का हुआ निष्पादन

समाहरणालय में डीएम के निर्देश पर लगा जनता दरबार

नवादा.

शुक्रवार को समाहरणालय में डीएम के निर्देश पर एडीएम चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ. इसमें मुख्य रूप से आपूर्ति, भूमि विवाद, राजस्व, मद्यनिषेध, शिक्षा, भू-अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, विद्युत, आइसीडीएस से संबंधित मामले आये. जनता दरबार में कुल 40 आवेदन आये. इसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया. जनता दरबार में नारदीगंज के कहुआरा, मिर्चाबिगहा कि बबली देवी, सिरदला रबियो के ममता देवी, हिसुआ मेन रोड पांचू के राहुल कुमार, अकबरपुर पैजुना के बबिता कुमारी, वारिसलीगंज हाजीपुर के सरस्वती कुमारी, वारिसलीगंज बागीवरडीहा के अजय कुमार ने अपने-अपने आवेदन को लेकर शिकायत किये. इसमें कुछ मामलों को अपर समाहर्त्ता ने ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया. अन्य मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब जांच कर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. जनता दरबार में डीसीएलआर गौरव कुमार, जिला आपदा प्रभारी शशांक शेखर, कला व संस्कृति पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजकुमार के साथ अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें