Loading election data...

समतामूलक समाज के निर्माता थे लोकनायक जेपी : अरविंद

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मनायी गयी 46वीं पुण्यतिथि

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 9:53 PM

फोटो कैप्शन- जेपी प्रतिमा पर मल्यार्पण करते आश्रमकर्मी व अन्य. प्रतिनिधि, कौआकोल प्रखंड के जेपी आश्रम सोखोदेवरा में मंगलवार को ग्राम निर्माण मंडल के संस्थापक व संरक्षक भारतरत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 46वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम में ग्राम निर्माण मंडल व कृषि विज्ञान केंद्र सोखोदेवरा के कर्मियों ने लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना सभा से की गयी. वहीं, पुण्यतिथि को लेकर आश्रम परिसर व जेपी निवास की सामूहिक साफ-सफाई भी की गयी. ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण समतामूलक समाज के निर्माता थे. उनके पदचिह्लनों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ जयवंत कुमार सिंह ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण मानवतावादी चिंतक के साथ अत्यंत शालीन व मर्यादित जीवन जीने वाले व्यक्ति थे. मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के रविकांत चौबे, रौशन कुमार, पिंटु पासवान, ग्राम निर्माण मंडल के डॉ भारत भूषण शर्मा, दिनेश मण्डल, सुचिता तिर्की, धीरेंद्र कुमार मन्नू समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. कौआकोल बाजार में स्थापित जेपी प्रतिमा पर प्रखंड के जेपी सेनानियों ने पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर जेपी सेनानी कपिलदेव मिस्त्री, जयप्रकाश यादव, दशरथ मिस्त्री, भुनेश्वर यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version