सरकारी आइटीआइ में 24 को लगेगा रोजगार कैंप
प्राइवेट संस्थान में काम का मिलेगा अवसर
नवादा कार्यालय.
श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर जिला नियोजनालय सह माॅडल कैरियर सेंटर, नवादा की ओर से 24 मई को संयुक्त श्रम भवन सरकारी आइटीआइ में एकदिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसमें दो काॅम कन्सलटिंग प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता की कंपनी की ओर से असेम्बली लाइन ऑपरेटर के 20 पुरुष पद के लिए बहाली होगी. इसमें योग्यता 10वीं, 12वीं, आइटीआइ पास होना चाहिए. वेतन 12000 से 15000 तक के साथ डयूटी के समय में भोजन की सुविधा रहेगी. कार्य स्थल-रेवाड़ी हरियाणा, अमेदनगर महाराष्ट्र रहेगा. दूसरी वैकेंसी अप्रेंटशिप ट्रेनी के 10 पद महिला व पुरुष के लिए हैं. इसमें योग्यता आइटीआइ, डिप्लोमा, बीटेक, वेतन-16000 से 18000 तक के साथ फ्रि आवास व फूड तीन माह के लिए रहेगा. इसके लिए उम्र-18 से 28 वर्ष चाहिए. कार्य स्थल- चेन्नई, (तमिलनाडु) रहेगा. तीसरी वैकेंसी एफ एण्ड बी सर्विंस एसोसिएट के 10 पद पुरुष के लिए है. योग्यता 10वीं पास होना चाहिए. वेतन-11000 के साथ इपीएफ, इएसआइसी, फ्री आवास एवं फूड की सुविधा होगी. उम्र-18 से 28 वर्ष है. कार्य स्थल-हैदराबाद (तेलागंना) रहेगा. इच्छुक आवेदक व आवेदिकाएं अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र व आधार की छायाप्रति, रंगीन फोटो व बायोडा टा के साथ चयन के लिए कैंप स्थल संयुक्त श्रम भवन सरकारी आइटीआइ कैंपस 24 मई को सुबह 11ः00 बजे पहुंचेंगे. जो आवेदक एनसीएस पोर्टलं पर निबंधित है. वहीं, आवेदक रोजगार कैंप में भाग ले सकते है. जो आवेदक निबंधित नहीं है, वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है. नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें. नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है