हिसुआ. शनिवार को हिसुआ थाने में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें सात मामलों की सुनवाई की गयी. नये और पुराने मामलों को लेकर थाने में सुबह से ही काफी संख्या में वादी और प्रतिवादी पहुंचे थे. घने कुहासे के बावजूद थाने में फरियादियों की भीड़ जुटी थी. दोनों पक्षों की बातें सुनी गयी और उसपर सीओ सुमन सौरभ ने समुचित निर्णय सुनाया. निष्पादित मामलों और लंबित मामलों पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर लिया गया. कुल तीन मामलों का निष्पादन हो सका. दोना, हिसुआ, हदसा, छतिहर गांव से संबंधित मामले आये. भूमि विवाद पर वादी और प्रतिवादी अपने-अपने पक्ष को लेकर आक्रमक रहे. अपने पक्ष का पुरजोर दावा किया. सीओ ने मामलों को धैर्य से दोनों पक्षों को सुना और समुचित निष्पादन किया. समय के भाव की वजह से कुछ मामलों की सुनवाई के लिए अगले शनिवार की तिथि दी गयी. सीओ ने बताया कि कुल तीन मामलों का मामलों को निष्पादन हुआ. दो नये मामले आये. चार प्रतिवादी को नोटिस निर्गत किया गया. सीओ ने बताया कि थाने में हरेक शनिवार को शिविर लगाकर भूमि संबंधित मामले का निबटारा किया जाता है. सरकार की इस पहल से भूमि, खेत-खलिहान, रास्ता, नाली, छज्जा, अतिक्रमण आदि के छोटे-बड़े मामलों में कमी आयी है. विवाद करने वालों पर अंकुश लगा है. उन्होंने लोगों के गांव-घर के विवाद को दरबार में लाने की अपील की. दरबार में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, राजस्व कर्मी मृत्युंजय कुमार, रधुवीर कुमार, चंदन कुमार, गुड्डु कुमार, सोनू कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है