Loading election data...

बजरंगबली मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा

प्रखंड क्षेत्र के सिमरकोल गांव स्थित बजरंगबली मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को कलशयात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 9:56 PM

रजौली. प्रखंड क्षेत्र के सिमरकोल गांव स्थित बजरंगबली मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को कलशयात्रा निकाली गयी. इसमें गांव के दर्जनों महिला व पुरुष शामिल हुए. सिमरकोल गांव स्थित धनार्जय नदी से कलश में जल लेकर कर नदी से सिमरकोल स्थित हनुमान मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के लिए वेदी पूजन व विधि-विधान से अग्नि पूजन किया जायेगा. यज्ञ आचार्य दयानंद पांडे ने यज्ञ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. बुधवार की सुबह हनुमान चालीसा पाठ व अखंड रामायण का पाठ किया जायेगा. साथ ही जलादिवास किया जायेगा. गुरुवार को मथुरा से आये गोरेलाल पांडेय के द्वारा अखंड कीर्तन, सुंदरकांड पाठ व पुष्पा दिवास की जायेगी. भगवान हनुमान जी को अनादिवस कराकर विधि-विधान से पूजन कर वैदिक मंत्रों के साथ प्राणप्रतिष्ठा पूजन की जायेगी. शनिवार को हवन पूर्ण आहुति एवं प्रसाद का वितरण किया जायेगा. आयोजनकर्ता सह अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मथुरा से आये पंडित उमाशंकर पांडेय के साथ उनका पूरा टीम के द्वारा रामलीला का आयोजन 23 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल तक रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया जाये. इस कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि प्रेम सिंह देवनंदन यादव, लालजीत कुमार, दिलीप राजवंशी, विराट पंडित, अमित पंडित, उमेश प्रसाद यादव सहित गांव के दर्जनों महिलाओं व पुरुषों का सहयोग सराहनीय रहा.

Next Article

Exit mobile version