21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौ दिनों में छह इंडिकेटर पर संपूर्णता अभियान चलाकर किया जा रहा काम : डीएम

आकांक्षी ब्लॉक में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं सामाजिक क्षेत्र में सुधार के लिए हो रही पहल

नवादा कार्यालय.

जिले के काशीचक व पकरीबरावां प्रखंड का चयन आकांक्षी ब्लॉक के रूप में किया गया है. आकांक्षी ब्लॉक में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं सामाजिक क्षेत्र में सुधार के लिए निर्धारित किये गये छह इंडिकेटर में प्रगति लाने के लिए विशेष गतिविधियों व कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. यह बात डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने सांसद से कही. निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में आकांक्षी जिला कार्यक्रम का आयोजन किया. डीएम ने सबसे पहले सांसद विवेक ठाकुर को पौधा देकर स्वागत किया. नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम और आकांक्षी प्रखंड अंतर्गत चार जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक सम्पूर्णता अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित प्लान और रणनीति के अनुरूप 30 सितंबर 2024 तक हर हाल में शत्-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का सख्त निर्देश दिये.

पौधे को बेहतर बनाने के लिए मिट्टी की जांच:

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिला मिट्टी जांच के लिए प्रयोगशाला को 13 हजार 100 लक्ष्य दिया गया है. इसमें 2250 मृदा नमूने की जांच कर ली गयी है. 2250 मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी कर दिया गया है. सांसद व जिलाधिकारी ने जांच मृदा कार्ड का वितरण किया. जिलाधिकारी ने जिलास्तर पर मासिक बैठक कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

छह मानक पर होना है काम:

सम्पूर्णता अभियान के अंतर्गत 06 सूचकांकों में गर्भवती महिलाओं का एएनसी पंजीकरण बढ़ाना, उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच को बढ़ाकर शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना, गर्भवतियों की स्वास्थ्य व पोषाहार में सुधार लाते हुए शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना, किसानों की मिट्टी जांच कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना, जीविका द्वारा समूह ऋण बढ़ाते हुए ससमय ऋण देना और उसकी वसूली करना आदि के बारे में वृहत रूप से बताया गया. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 35 नव दंपती को नयी पहल किट का वितरण किया गया.

दौड़ प्रतियोगिता की शुरूआत:

सम्पूर्णता अभियान आकांक्षी जिला के अंतर्गत आइटीआइ मैदान में 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी व उप विकास आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया. प्रतियोगिता में प्रथम लाने वाले गांधी इंटर स्कूल, द्वितीय कन्हाई इंटर विद्यालय व तृतीय स्थान पर ज्ञान भारती स्कूल के छात्र को सम्मानित किया गया. इन सभी स्कूलों के छात्रों को मेडल देकर जिला पदाधिकारी ने सम्मानित किया. पीरामल फाउंडेशन ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस अवसर पर नवादा विधायक विभा देवी, हिसुआ विधायक नीतु कुमारी, जिला पार्षद अध्यक्षा पुष्पा देवी, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी काशीचक व पकरीबरावां के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिलथे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें