ओड़िशा से ससुराल आये युवक का अपहरण, दो घंटे में बरामद

अपहृत व्यक्ति की पत्नी से साढ़े पांच लाख रुपये की मांगी गयी फिरौती

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 10:46 PM

नवादा कार्यालय. जिला पुलिस की तत्परता से एक अपहृत व्यक्ति को दो घंटे की अंदर बरामद कर लिया गया. वहीं, अपहरण कांड को अंजाम देनेवाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. मामला नगर थाना क्षेत्र का है. एसडीपीओ सदर 1 हुलास कुमार ने बताया है कि नगर थाने में एक महिला न अपने पति के अपहरण की सूचना दी थी. पीड़ित महिला ने बताया कि फिरौती के रूप में साढ़े पांच लाख रुपये की मांग की जा रही हैं. पति को कुछ हो न जाय, जिसके भय से पीड़ित महिला ने गिरफ्तार आरोपित की पत्नी के बैंक खाते में एक लाख 99 हजार 500 रुपये ट्रांसफर कर दिया. ऐसे सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. एसडीपीओ सदर ने बताया है कि एसपी अभिनव धीमान की निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार व एसआइ निरंजन सिंह की नेतृत्व में एक एसआइटी गठित कर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर में एक ठिकाने से छापेमारी कर अपहृत व्यक्ति सहित अपहरण कांड के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर मुहल्ले निवासी अरुण कुमार सिंह के बेटे मुकेश कुमार के रूप में हुई हैं. जिसे दर्ज मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैं. उड़ीसा राज्य के सुंदरगढ़ जिले से ससुराल आया था अपहृत व्यक्ति एसडीपीओ सदर हुलास कुमार ने बताया कि अपहृत व्यक्ति की पहचान मुख्य रूप से उड़ीसा राज्य के सुंदरगढ़ जिले के प्लांट साइट थाना क्षेत्र के गोपोंबंधु पाली निवासी उमेश पांडेय के बेटे संदीप पांडेय के रूप में हुई हैं. अपहृत व्यक्ति की ससुराल नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के नेमदारगंज गांव में है, जो पत्नी के साथ ससुराल आया था. इसी बीच नेमदारगंज बजार के चौधरी टोले में मुकेश से मुलाकात हुई थी. गिरफ्तार अपराधी मुकेश ने विश्वास मित्र बनकर उड़ीसा निवासी संदीप पांडेय को नवादा स्थित कन्हाई नगर मुहल्ले में ले आया. इसके बाद संदीप की ही मोबाइल से पत्नी को कॉल कर फिरौती के रूप में साढ़े पांच लाख रुपये की मांग की गयी थी. लेकिन, सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो घंटे की अंदर अपहृत व्यक्ति सहित अपहरणकांड के आरोपित को धर दबोचा हैं. पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version