हिसुआ पुलिस ने लूट के 2.50 लाख रुपये किया बरामद
सीसीटीवी फुटेज की आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
नवादा कार्यालय.
जिले में झपटामार गिरोह द्वारा लगातार वारदात देने के मामले में पुलिस सक्रिय है. इस कारण लूट के लगभग 2.50 लाख रुपये बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, हिसुआ थाना क्षेत्र के बजारा मोड के पास टेंपू से उतरने के दौरान बजरा निवासी बालेश्वर सिंह के बेटे रंजीत कुमार सिंह के थैले में रखे करीब 3.20 लाख रुपये बाइक सवार अपराधियों ने झपटामार फरार हो गया था. यह घटना 21 मई की है. पीड़ित ने हिसुआ स्टेट बैंक से रुपये की निकासी कर घर जा रहा था. इस दौरान घटना को अंजाम दिया गया. लेकिन, हिसुआ पुलिस की सूचना मिलते ही आसपास के विभिन्न सीसीटीवी फुटेज तकनीकी की सहारे घटना की अंजाम देने वाले गिरोह की पहचान कर ली गयी थी. एसपी कार्तिकेय शर्मा की निर्देश पर हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक आइटी टीम गठित कर कटिहार जिले कोढ़ा थाना क्षेत्र के पुलिस की सहयोग से कोढ़ा में छापेमारी की गयी. चिह्नित कोढ़ा गिरोह के पीछा कर एक आरोपी की घर से लूट की करीब 2.50 लाख रुपये बरामद कर लिया गया है. लेकिन, पुलिस पहुंचने के पहले गिरोह की सरगना भागने में सफल रहा है. हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया है कि 21 मई को बैंक से रुपये निकासी कर जा रहे एक व्यक्ति को बजरा मोड़ के पास कोढ़ा गिरोह के अपराधी करीब 3.20 लाख रुपये झपट कर फरार हो गये थे. पीड़ित की सूचना पर पुलिस त्वरित करवाई करते हुए सीसीटीवी तथा अन्य तकनीकी की माध्यम से घटना की अंजाम देने वाले गिरोह की पहचान की गयी. इसमें कोढ़ा गिरोह के रूप में पहचान हुई है. एसपी की निर्देश पर कोढ़ा गिरोह का पीछा किया गया तथा स्थानीय पुलिस की सहयोग से लूट की करीब 2.50 रुपये बरामद कर लिया गया है. जो कानूनी प्रक्रिया की तहत पीड़ित को सुपुर्द किया जायेगा. यह पुलिस की एक सफलता मानी जा रही है. गौरतलब है कि जिले के विभिन्न इलाके में झपटामार गिरोह के द्वारा लूट की अंजाम दिया जाता है. कोढ़ा गिरोह बैंक से राशि निकालने के दौरान ही पीछा कर अंजाम देता है, जिससे पुलिस को चिह्नित कर कार्रवाई करने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है