भूमि विवाद दो पक्ष भिड़े
महिलाओं समेत पांच घायल
महिलाओं समेत पांच घायल प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय नगर थाना क्षेत्र के जंगल बेलदारी गांव में जमीन विवाद में जमकर मारपीट हुई है, जिसमें दो महिलाओं सहित पांच लोग जख्मी हो गये. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. बताता जाता है कि जंगल बेलदारी निवासी छोटेलाल चौहान तथा मुनिलाल चौहान ने मिलकर एक जमीन बेची है, जिसका विरोध जगदीश चौहान ने किया, तो दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होते मारपीट में तब्दील हो गयी है. एक-दूसरे के परिवार एक-दूसरे के पक्ष में खड़ा हो गये. दोनों के बीच मारपीट में एक पक्ष की दो महिलाओं समेत पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गये हैं. घायलों में जगदीश चौहान, बच्चिया देवी, नीलम देवी, नरसिंह चौहान तथा विपुल कुमार शामिल हैं. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले की जानकारी मिली है. पीड़ित व्यक्ति के आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि जमीन विवाद को लेकर पटना उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था जिसके नाम से जमीन जमाबंदी है, केवल वही निबंधन करा सकता है. इससे काफी हद तक जमीन विवाद कम गया था. लेकिन, कुछ दिन पहले सर्वोच्च न्यायालय ने हाईकोर्ट के फैसला पर रोक लगा दी और पुनः बिहार में जमीन विवाद शुरू हो गया है. शायद ही कोई दिन होगा, जिस दिन जमीन विवाद का मामला नहीं आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है