अकबरपुर. भाकपा-माले की अकबरपुर प्रखंड कमेटी के बैनर तले पांती काली मंडा से सैकड़ों किसान, मजदूर, महिलाएं व छात्र-नौजवान ने अकबरपुर ब्लॉक पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. ””हक दो, वादा निभाओ”” अभियान के तहत 95 लाख अत्यंत गरीब परिवारों को दो लाख रुपये की सहायता राशि के लिए 72 हजार रुपये से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाने, भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल आवासीय जमीन देने, सबको पक्का मकान व 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, मनरेगा में लूट-खसोट व फर्जी निकासी पर रोक लगाने, मजदूरों को 200 दिन काम व 600 रुपये दैनिक मजदूरी देने, आंगनबाड़ी व राशन-किरासन वितरण में गड़बड़ी पर रोक लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रतिनिधिमंडल, सीओ कार्यालय को अवगत कराया. वक्ताओं ने कहा जब महागठबंधन की सरकार थी, तो जातीय गणना करायी गयी. इसमें पाया गया कि राज्य में 34 प्रतिशत लोग बेहद गरीब हैं, जिनको सरकार ने दो लाख रुपये रोजगार के लिए देने का वादा किया. लेकिन, आज उसमें आय प्रमाणपत्र के नाम पर टालमटोल कर रहा है. भाकपा माले ने शनिवार को कई मांगों को ले माले के बैनर तले कई गांवों से पहुंचे सैकड़ों किसान मजदूर, महिलाएं, छात्र नौजवानों ने प्रखंड कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन किया. सभी किसान मजदूर, महिलाएं व नौजवानों ने पांती काली मंडा से मार्च निकाला और अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय पर जाकर प्रदर्शन किया. अंचलाधिकारी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से मांगा पत्र लेकर समुचित मांग पूरा करने का आश्वासन दिया. भाकपा माले राज्य कमेटी के सदस्य नरेंद्र सिंह, सचिव सुरेंद्रनाथ गोस्वामी, जिला कमेटी के सदस्य रमेश पासवान, उर्मिला देवी, कृष्ण रविदास, गजाधर मांझी, ब्रह्मदेव राजवंशी आदि बड़ी संख्या में भाकपा वाले से जुड़े लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है