चोरी की दो बाइकों के साथ अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के दो गिरफ्तार

बाइक चोरी के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 10:55 PM
an image

नवादा कार्यालय.

चोरी की बाइक से शराब का धंधा किया जाता था. यह बात शाहपुर थाने की पुलिस ने खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार, एक पीड़ित ने बाइक चोरी को लेकर 30 मई को थाने में आवेदन दिया था. पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी व अन्य तकनीकी की मदद से एक बाइक चोर को पकड़ा. गिरफ्तार बाइक चोर ने पुलिस को स्वीकृति बयान में चौकने वाली बातें बतायीं. उसने खुद स्वीकार किया बाइक चुराने में मेरे अलावा एक अन्य सहयोगी था, जो लखीसराय में रहता है. इसके बाद एसपी कार्तिक के शर्मा की निर्देश पर एक एसआइटी टीम गठित कर लखीसराय जिले के कवैया थाने के नया बाजार से एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. यह आरोपित चोरी की बाइक से शराब का धंधा करता था. मौके से पुलिस ने चोरी की दो बाइकों के साथ दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शेखपुरा जिले के शेखुपुरसराय थाना क्षेत्र के पनहेशा गांव निवासी आदित्य सिंह के बेटे हर्ष कुमार उर्फ सुमन व जिले के पकरीबरावां थाना पकरी गांव निवासी संजय साव के बेटे हीरा कुमार के रूप में हुई है. हीरा साव फिलहाल नया बाजार वार्ड 31 के कवैया थाना लखीसराय में रहकर शराब धंधे के साथ बाइक चोरी की काम करता है. ऐसे दोनों आरोपित पर शेखपुरा जिले के शेखुपुर सराय थाने में विभिन्न मामले में आठ मामले दर्ज है. एसडीपीओ पकरीबरावा महेश चौधरी ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपित शराब का धंधा करने को लेकर बाइक चोरी करता था. ताकि पुलिस की दबिश में बाइक छोड़ तस्कर फरार हो जाता था. शाहपुर थाने में बाइक चोरी की अनुसंधान में परत दर परत मामले की खुलासा हुई है. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि जिले के विभिन्न इलाके से लगातार बाइक चोरी के मामले आते-रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version