तीन कार्टन शराब के साथ धंधेबाज की पत्नी गिरफ्तार
नवादा न्यूज : धंधेबाज पति छत से कूदकर फरार
नवादा न्यूज : धंधेबाज पति छत से कूदकर फरार
नवादा कार्यालय.
उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर शहर के न्यू एरिया सूर्य मंदिर की दक्षिण दिशा में 500 मीटर की दूरी पर एक घर में छापेमारी की. छापेमारी में उत्पाद पुलिस ने कमरे के छज्जे पर छिपकर रखी गयी तीन कार्टन शराब को बरामद किया है. कार्टन में 500 एमएल की स्ट्रांग किंगफिशर करीब 22 बोतल, दूसरे में 18 बोतल तथा तीसरे में छह बोतल पायी गयी. 46 बोतल विदेशी शराब जब्त कर ली गयी. शराब गढ़पर निवासी मोहन राम के बेटे रौशन कुमार के घर से जब्त हुई है. पुलिस ने अवैध शराब धंधेबाज रोशन कुमार की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पति फरार हो गया है. महिला की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मुहल्ले निवासी रौशन कुमार की पत्नी पूनम कुमारी के रूप में हुई है. मध निषेध उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि सुबोध कुमार सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध के नेतृत्व में उत्पाद टीम ने उक्त स्थल की तलाशी ली, तो शराब बरामद हुई. गिरफ्तार महिला और उसके फरार पति के विरुद्ध उत्पाद थाना कांड संख्या 835/ 24 दर्ज कर अग्रेतार कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है