22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

750 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक जब्त, दो शराब धंधेबाज गिरफ्तार

भटबिगहा गांव व बहुआरा के जगंली क्षेत्रों में पुलिस ने की छापेमारी

रजौली.

अनुमंडल क्षेत्र के सिरडला थाना अंतर्गत भटबिगहा गांव व बहुआरा के जगंली क्षेत्रों में थानाध्यक्ष सह एसआइ संजीत राम ने छापेमारी कर कुल 750 लीटर देशी महुआ शराब व एक बाइक को जब्त किया. वहीं, दो शराब धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि गुप्त सूचना पर भट्टबिगहा गांव के एक घर से 50 लीटर महुआ शराब बरामद की. हालांकि धंधेबाज को पुलिस की आने की भनक पहले हीं लग गयी थी, जिसके कारण वह पुलिस की पकड़ से दूर हो गया. दूसरी ओर बहुआरा के जंगली क्षेत्र में दो शराब भट्ठियों को भी ध्वस्त किया गया. शराब भट्ठी के समीप रहे लगभग 3000 लीटर तैयार जावा महुआ के मीठे घोल को जमींदोज कर नष्ट कर दिया गया. इसके अलावा 13 प्लास्टिक गैलनों में रहे कुल 700 लीटर देशी महुआ शराब व एक बाइक जब्त की गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि बहुआरा के घने जंगलों में बड़ी-बड़ी शराब भट्ठियां संचालित हो रही थी. मौके से दो शराब धंधेबाजों बहुआरा गांव निवासी कुलदीप प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार व रोहन सिंह के पुत्र देवकी सिंह को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही गिरफ्तार लोगों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें