सीएससी संचालक से 85 हजार की लूट
अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस रोह. रोह में पुराना थाना के पास कॉमन सर्विस सेंटर चलाने वाले संतोष कुमार से अपराधियों ने गुरुवार की रात लूटपाट की. पीड़ित ने बताया कि वह आधार कार्ड के माध्यम से लोगों को रुपये भुगतान करने का काम करता है. रोजाना की तरह गुरुवार की रात करीब सवा नौ बजे दुकान बंद कर अपने घर मनियोचक पैदल जा रहा था. उसने अपने कंधे में लैपटॉप का बैग लटका रखा था, जिसमें रुपये थे. घर जाने के दौरान मनियोचक गांव के पास मेन रोड किनारे तीन की संख्या में रहे नकाबपोश अपराधियों ने संतोष के साथ मारपीट की. उसके सीने पर प्रहार के कारण वह मूर्छित हो गया और अपराधियों ने उसके बैग से 85 हजार सात सौ रुपये लूट लिये. इस घटना के समय अपराधियों ने उजले रंग की अपाची बाइक सड़क पर लगा रखी थी. लूटपाट करने के बाद तीनों उसी बाइक से भाग गये. इधर, घटना की सूचना पाकर रोह थाने की पुलिस डीआइयू के साथ छानबीन में जुट गयी है. कई स्थानों पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. नवादा सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, रोह थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय, रूपौ थानाध्यक्ष विनय कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मामले के खुलासे में जुट गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है