18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड के पांच गांवों में अगलगी से लाखों का नुकसान

घर, बगीचा समेत गेहूं की फसल जलकर नष्ट

फोटो कैप्शन- आगलगी के बाद गांव की स्थिति. काशीचक. प्रखंड के डेढगांव निवासी मसूदन ठाकुर के घर में रविवार को अचानक आग लग गयी. तेज पछुआ हवा के कारण आग ने चंद मिनटों में रौद्र रूप धारण कर लिया. इससे छप्पड़ समेत घर में रखा गल्ला, कपड़ा, नकदी समेत अन्य जरुरत का सामान जलकर राख हो गया. मौके पर रहे उत्साही युवकों ने सक्रियता दिखाते हुए सबमर्सिबल पम्प की सहायता से आग पर काबू पाया. अन्यथा पूरा गांव आग की चपेट में आ जाता. बताया गया कि पीड़ित मसूदन ठाकुर के घर आज ही बेटी की बारात आनी थी. इसके लिये भोजन पकाने और विधी-विधान का दौर चल रहा था. इसी बीच घर के छप्पर से धुआं निकलते दिखाई दिया. आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना की जानकारी पाकर पहुंचे ग्राम पंचायत खखरी के मुखिया प्रमोद कुमार और प्रखंड प्रमुख पंकज कुमार ने पीड़ित मसूदन ठाकुर से मिलकर ढाढस बंधाया और आर्थिक सहायता दी. प्रखंड के बेलर गांव स्थित बधार में आग लग गयी. इससे अरुण सिंह, नरेंद्र सिंह, श्यामसुन्दर सिंह, शंकर कुमार व वीरेंद्र सिंह के बागीचे में लगा दर्जनों पेड़ आम झुलस कर नष्ट हो गया. जबकि प्रखंड के शुम्भाडीह गांव के बधार में आग लग गयी, जिससे कई बीघा जमीन में खड़ी गेंहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी. जानकारी पाकर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और अग्निशमन वाहन मंगवाकर आग बुझाने में ग्रामीणों को सहयोग किया. सुभानपुर और हनुमानबीघा गांव के बधार में भी रविवार को आग लग गयी, जिससे कई बीघा खेत में खड़ी फसलें जलकर नष्ट हो गयी. इस बाबत अंचल अधिकारी दिव्यांशु कुमार शाह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर उक्त पांच गांव में आग से हुई क्षति का आकलन किया जायगा, ताकि आपदा प्रबंधन विभाग को प्रतिवेदन भेजा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें