आग लगने से दो स्कूटी समेत लाखों की संपत्ति खाक

नीम टोला देवी स्थान के पास हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 11:17 PM

नवादा कार्यालय. नगर के नीम टोला देवी स्थान के पास रविवार देर रात एक मकान में आग लग गयी. देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया. अगलगी की घटना में दो स्कूटी समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. रात्रि में हुई घटना में आग बेकाबू हुई, तो स्थानीय लोगों ने दमकल को फोनकर सूचना दी गयी. दमकलकर्मी घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक सब कुछ खाक हो चुका था. अगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना नगर के नीम टोला देवी स्थान के पास हुई, जहां दांत रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज कुमार के घर में अचानक आग लग गयी. आग इतना भयावह थी कि देखते हीं देखते घर में लगी दो स्कूटी, घरेलू सामान सारा समान जलकर राख हो गयी. घटना क़े वक्त पूरा परिवार घर की ऊपरी छत पर सो रहा था. धुंआ उठा तो घरवालों के आग लगने की भनक लगी. आनन -फानन में सभी ने किसी प्रकार खुद को बचाकर भाग निकला. स्थानीय लोग इकट्ठा हो गये और सब मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग विकराल रूप ले चुका था, तब लोगों ने फोन कर दमकल को सूचना दी. सूचना के बाद पहुंची दमकल टीम घंटों प्रयास क़े बाद आग पर काबू पाया. बताया गया है कि आगलगी के बाद घर का सारा समान जलकर राख हो गयी. बताया गया है कि रविवार क़ी रात्रि में ही चिकित्सक डॉ नीरज कुमार के मेन रोड स्थित दुकान में भी आग लग गयी. मामूली नुकसान के बाद आग पर काबू पा लिया गया था. उनके घर में हुई आगलगी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आगलगी में कितने रुपये की संपत्ति जली है यह आंकलन अभी नहीं किया गया है. अगलगी की घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि एक हीं रात अलग-अलग रहे घर दुकान में आग लगने की घटना के बाद लोग हतप्रभ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version