महाकुंभ स्नान करके लौट रहे बिहार के शख्स की मौत, रेलवे स्टेशन के पास मची भगदड़ में रौंदे जाने से टूटे प्राण
बिहार के एक शख्स की मौत प्रयागराज में रेलवे स्टेशन के पास मची भगदड़ के कारण हो गयी. शव बिहार लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया.
बिहार के नवादा निवासी एक शख्स की मौत प्रयागराज में हो गयी. मृतक की पहचान रजौली प्रखंड के करीगांव के रहने वाले विजय ठाकुर के रूप में हुई है. जो दो बेटे और बेटियों के पिता थे. प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने के लिए वह अपने परिजन और गांव के कुछ लोगों के साथ निकले थे. स्नान करने के बाद लौटने के दौरान रेलवे स्टेशन के पास भगदड़ मच गयी और उसमें दबकर विजय ठाकुर की मौत हो गयी. मृतक की बेटी ने घटना के बारे में बताया है.
संगम में स्नान के बाद लौटने के दौरान हादसा
मृतक विजय ठाकुर की बेटी पूजा कुमारी ने घटना को लेकर बताया कि गांव से कुल 10 लोग प्रयागराज गए थे. गया जंक्शन से ट्रेन पकड़कर सभी प्रयागराज पहुंचे थे. 29 जनवरी को संगम में सबने स्नान किया. पूजापाठ करने के बाद सभी प्रयागराज जंक्शन के पास पहुंचे थे जहां पानी टंकी के पास अचानक भगदड़ मच गयी और व्यक्ति ने इस दौरान उनके पिताजी को धक्का दे दिया. जिससे वो नीचे गिर गए.
जमीन पर गिरकर पड़े रहे, अस्पताल में मृत घोषित किया गया
पूजा कुमारी ने बताया कि उसके पिता गिरे तो उठाने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन भगदड़ के कारण कुछ देर तक वो जमीन पर ही गिरे रह गए. वे जख्मी थे. जब जमीन पर पड़े पिता को उठाया तो उनकी हालत देखकर एक एंबुलेंस वाले से काफी मिन्नतें की. जिसके बाद उन्हें नजदीक के मोतीलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
प्रयागराज से बिहार लाया गया शव, अंतिम संस्कार किया गया
विजय ठाकुर की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी जब मुंबई में काम करने वाले बड़े भाई धर्मेंद्र कुमार को दी गयी. शव को अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज से बिहार स्थित पैतृक गांव लाया गया. मृतक के बड़े बेटे ने बताया कि उसकी एक बहन की शादी होनी बाकि है. पिता के असमय निधन ने परिवार को तोड़ कर रख दिया है.