13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारदर्शिता के साथ होगा भूमि सर्वे, लोग नहीं हो परेशान

ऑनलाइन जमीन के सभी कागाजत देकर कर हो सकते हैं संतुष्ट

नरहट. प्रखंड में इन दिनों नया भूमि सर्वे को लेकर भू-स्वामियों में काफी अफरातफरी मची हुई है. दूर दराज में रहने वाले लोग अपनी नौकरी छोड़कर या छुट्टी लेकर घर आ रहे हैं. वंशावली को लेकर काफी भ्रांतियां थीं. इतना ही नहीं कई लोगों का खाते में गलत प्लाट अन्य लोगों का चढ़ गया है, तो कुछ लोगों का अपना सही प्लॉट नंबर नहीं चढ़ा है. ऐसी स्थिति में भू-स्वामी बहुत परेशान है. अब उन्हें लग रहा है कि नये सर्वे में अगर यही दस्तावेज दी गयी, तो हमें भविष्य में काफी परेशानी होगी. शेखपुरा पंचायत सरकार भवन कुटनीबिगहा में सर्वे का कार्यालय खुला है. यहां एएसओ ,कानूनगो तथा 11अमीन सर्वे कार्य के लिए प्रतिनियुक्त हैं. नरहट में पदस्थापित कानूनगो नमित सिंह ने बताया कि हमारी टीम प्रखंड के प्रत्येक पंचायत के गांव में जाकर नया सर्वे के लिए लोगों को जानकारी दे रही है. भू-स्वामियों को कहा गया है कि इसमें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आपके पास जितने भी सही दस्तावेज हैं आप वहीं लेकर आएं. सादा कागज पर वंशावली बनाकर लाएं. अगर कोई भूमि से संबंधित जानकारी लेनी हो तो कार्यालय आएं या वेबसाइट पर भी जाकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं. साइबर कैफे में भी जाने की आवश्यकता नहीं है. अपने-अपने स्मार्टफोन में बिहार सर्वे को सर्च करें और समस्या का समाधान के लिए ऑनलाइन घर बैठे करें. सभी समस्याओं का समाधान संभव है. बहुत परेशान होना अज्ञानता का परिचायक है. आपकी सुविधा के लिए हम सब हमेशा तत्पर हैं. राजस्व एवं भू सर्वेक्षण विभाग आपको अधिकतम सहूलियत देने को हमेशा तैयार है. आप भू आंकड़ा सही रिकॉर्ड के अनुसार देने का प्रयास करें. अन्यथा हम तो गलत रिकॉर्ड को मिलान कर पहचान ही जायेंगे. यह सर्वे पूरी पारदर्शिता के तहत होगी. अभी फार्म दो में भरकर लिया जा रहा है. इसमें आपका आधार नंबर, वंशावली व पुराना रिकॉर्ड अति आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें