15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले को टीबी मुक्त बनाना पहली प्राथमिकता

अप्रैल 2024 में काशीचक 88% के साथ लक्ष्य प्राप्ति में रहा अव्वल

अप्रैल 2024 में काशीचक 88% के साथ लक्ष्य प्राप्ति में रहा अव्वल नवादा कार्यालय. गुरुवार को सीडीओ डॉ एसकेपी चक्रवर्ती की अध्यक्षता में 2025 तक जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के सभी प्रखंडों में मरीजों की संख्या को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. चर्चा में जिले में बढ़ रहे टीबी के मरीजों से जिले को मुक्त करने पर चर्चा हुई. विभाग से मिले टारगेट पर जिले के सभी प्रखंडों के योगदान पर भी चर्चा हुई. सीडीओ डॉ एसकेपी चक्रवर्ती के अनुसार, जिले के सभी प्रखंडों ने अप्रैल 2024 में 46 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया है. सबसे कम अकबरपुर प्रखंड 26 प्रतिशत और सबसे ज्यादा काशीचक प्रखंड 88% लक्ष्य को प्राप्त किया है. बैठक में मरीज को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी चर्चा हुई. डीआइओ अशोक कुमार के साथ-साथ अन्य कर्मी भी मौजूद रहे. अप्रैल में टीबी के 115 मरीज किये गये चिह्नित स्वास्थ्य विभाग मरीजों की पहचान कर इलाज को लेकर काफी सक्रिय है. प्रत्येक माह मरीजों की पहचान करने का टारगेट तय किया जा रहा है. अप्रैल में पूरे जिले में 250 मरीजों की पहचान करने का टारगेट तक किया गया था, इसमें 115 मरीजों को चिह्नित किया गया है. मरीजों की पहचान करने में काशीचक प्रखंड बेहतर रहा है. प्रखंड के अनुसार, पहले ही मरीजों की पहचान के लिए टारगेट दिया जा रहा है. इसके अनुसार मरीजों की पहचान कर इलाज शुरू किया जा रहा है, ताकि 2025 तक शतप्रतिशत के लक्ष्य को पूरा किया जा सके. प्रखंड टारगेट मरीजों की पहचान अकबरपुर 27 मरीज 7 मरीज मेसकौर 10 3 कौवाकोल 17 6 रजौली 19 7 गोविंदपुर 10 4 पकरीबरामा 20 8 हिसुआ 16 7 रोह 18 8 नरहट 13 6 वारसलीगंज 21 11 नवादा सदर 36 20 सिरदला 20 12 नारदीगंज 14 9 काशीचक 8 7 टोटल 249 115 क्या कहते हैं अधिकारी सरकार से प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा किया जायेगा. जिले में प्रति माह टीबी के मरीजों को गांव-गांव में घूम घूम कर उनकी पहचान की जा रही है. सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जागरूकता अभियान जिला से लेकर पंचायत स्तर पर किया जा रहा है. टीबी के मरीजों की जांच और दवाइयां की सुविधा बिल्कुल मुफ्त हैं. कोई भी व्यक्ति पीएचसी और सदर अस्पताल में संपर्क कर अपना इलाज करवा सकते हैं. डॉ एसकेपी चक्रवर्ती, सीडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें