करेंट लगाकर पत्नी की हत्या करने के आरोपित ने किया आत्मसमर्पण

बाजपुर गांव में 20 अप्रैल को करेंट लगाकर विवाहिता की हत्या करने के मामले में आरोपित पति दिलखुश कुमार ने पुलिस की दबिश से तंग आकर न्यायालय में शुक्रवार को आत्म समर्पण कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 10:58 PM
an image

पकरीबरावां. बाजपुर गांव में 20 अप्रैल को करेंट लगाकर विवाहिता की हत्या करने के मामले में आरोपित पति दिलखुश कुमार ने पुलिस की दबिश से तंग आकर न्यायालय में शुक्रवार को आत्म समर्पण कर दिया है. उपरोक्त तथ्य की जानकारी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को विवाहिता के पति दिलखुश कुमार एवं परिवार के अन्य लोग मिलकर करेंट लगाकर विवाहिता की हत्या कर दी और शव को गायब कर दिया था. इसे लेकर पकरीबरावां थाना कांड संख्या 182/24 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था. इसमें पहले ही दिलखुश के चाचा एवं चाची जो आप्रथमिक अभियुक्त थे, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. दिलखुश ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि अनुज सिंह का पुत्र दिलखुश को रिमांड पर लेने के लिए माननीय न्यायालय में अनुरोध पत्र दिया गया है. स्वीकार होने के बाद पूछ ताछ की प्रक्रिया पूरी की जायेगी, ताकि अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version