युवक की हत्या कर शव को तालाब में फेंका

नवादा के सिरदला थाने के कुशाहन गांव की डैनी झोर आहर के उत्तरी छोर में एक युवक का शव पानी में मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2020 10:13 AM

नवादा. सिरदला थाने के कुशाहन गांव की डैनी झोर आहर के उत्तरी छोर में एक युवक का शव पानी में मिला. आहर में शव होने की खबर मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इसके बाद पानी से शव को निकाला गया. मृत युवक की पहचान कुशाहन निवासी सुजीत कुमार उर्फ गोरे सिंह के रूप में हुई. इधर, मृत गोरे सिंह की पत्नी ने सिरदला थाने में कुशाहन टोला चकपर निवासी लखन पासवान, टिंकल पासवान, विजय पासवान, गुड़िया देवी सहित छह लोगों पर हत्या कर शव को आहर

Next Article

Exit mobile version