16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 से 19 वर्ष के नये मतदाताओं के नाम जोड़ने में लाएं तेजी : आयुक्त

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का कमिश्नर ने लिया जायजा

नवादा कार्यालय. मतदाता जनसंख्या अनुपात बढ़ाने व 18 से 19 वर्ष के नये मतदाता को जोड़ने आदि का निर्देश मगध आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने शनिवार को आयोजित बैठक में दी. समाहरणालयम में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह मगध प्रमंडल आयुक्त ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व निर्वाचने से जुडे अधिकारियों के साथ बैठक करके मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली. डीएम रवि प्रकाश कहा कि नये वोटरों को जोडने पर विशेष ध्यान दिया जा रह है. वोटर लिस्ट में महिला पुरुष वोटरों के अनुपात को ठीक करने के लिए सभी मतदान केंद्र पर कम से कम 10 महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए कहा गया. मोबाइल एप से भी नाम जुड़वा सकते: नये मतदाता एनभीएसपी व मतदाता सहायता एप के माध्यम से अपना नाम विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत जुड़वा सकते हैं. राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 23 एवं 24 नवंबर को विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस कैंप में बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र में सभी फार्म लेकर उपस्थित रहेंगे इसका लाभ वोटर उठाये. मतदाताओं को मतदाता सूची के हेल्थ पारमीटर के आधार पर बीएलओ के माध्यम से होम-टू-होम सर्वे कराना भी सुनिश्चित करें. मृत मतदाताओं का नाम सूची से शत-प्रतिशत हटायें. थर्ड जेंडर का नाम भी जोडें. वोटरों को जागरूक करने के होंगे कार्यक्रम स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत राजनीतिक दलों की मांग पर जागरूकता रथ चलाने का निर्देश दिया गया. भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आयुक्त ने हिसुआ विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत मतदान केंद्र संख्या 89, 90, मीडिल स्कूल धमौल का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदाता सूची में सुधार के लिए निर्देश दिये. प्रखंड के अधिकारियों को प्रतिदिन 20-20 बीएलओ के साथ बैठक बुलाकर संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के मॉनीटरिंग करने को कहा गया. हस्ताक्षर अभियान व सेल्फी प्वाइंट की शुरूआत: मगध आयुक्त ने मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान व सेल्फी प्वाइंट की शुरूआत की. जिला अधिकारी ने बताया कि विधानसभा अंतर्गत 18 से 19 वर्ष वाले महिला व पुरुष का कुल 1884 नये मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया. 19 से उपर वर्ष वाले पुरूष एवं महिलाओं का कुल 5677, फार्म 06, 07 एवं 08 अन्तर्गत कुल 12715 मतदाताओं को जोड़ा गया. बैठक में विभिन्न राजीनिक दलों के प्रतिनिधियों के आलवे प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें