Loading election data...

शांति और सौहार्द के साथ दुर्गापूजा मनाने की अपील

दुर्गापूजा को लेकर हिसुआ में शांति समिति की हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 5:22 PM

हिसुआ.

मंगलवार को हिसुआ थाने में दुर्गापूजा को शांति और सौहार्द के माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में नगर और ग्रामीण क्षेत्र के पूजा समिति के कार्यकर्ता, शांति समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल हुए. बैठक में पूजा पंडाल, मेला और दुर्गापूजा जुलूस पर मंथन हुआ. सदर एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष ने दुर्गापूजा के लिए जारी सरकारी गाइडलाइन की जानकारी दी. डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रखने की बात कही. पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, खास समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने वाले गीत और नारों से परहेज करने, पूजा समिति के अधिकारियों को वालंटियर की प्रतिनियुक्ति और उन्हें बैच जारी करने, लाइसेंस लेकर पूजा करने और जुलूस निकालने आदि का निर्देश दिया गया. सरकार के गाइडलाइन से हटकर पूजा में काम करने वाले और शांति भंग करने वालों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. संबंधित पूजा समिति का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. छेड़खानी, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. उपस्थित लोगों ने पूजा पंडाल और मेले की सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम करने की मांग की. वन वे रूट और अंदर बाजार में वाहनों का प्रवेश पर रोक लगाने आदि की मांग की. मौके पर बीडीओ देवानंद कुमार सिंह, सीओ, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, जिला पार्षद उमेश यादव, मुख्य पार्षद पूजा कुमारी, समाजसेवी लक्ष्मीकांत उर्फ विगन सिंह अरविंद चंद्रवंशी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version