Loading election data...

नावादा: घर में मिला विवाहिता का शव, पति, सास-ससूर समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: नावादा में एक विवाहिता का शव मिला है. इस घटना के बाद महिला के पति, सास-ससूर समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2022 7:16 PM

नावादा के सीतामढ़ी थाना के लच्छु बिगहा गांव से एक महिला के घर से शव बरामद हुआ है. मृतका की पहचान सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के लच्छू बीघा निवासी रामनरेश चौहान के पुत्र पप्पू कुमार उर्फ दीपू चौहान की पत्नी केसरी देवी के रूप में हुई है. मृतक केसरी देवी की उम्र 21 वर्ष था. उनका मायके पकरीबरावां थाना के लक्ष्मीपुर गांव था. उनके पिता का नाम सुरेश चौहान है. ग्रामीणों के अनुसार, मृतका के घर में बाहर से ताला लगा हुआ देखकर आसपास के लोगों ने जानने की कोशिश की. लेकिन किसी तरह कुछ पता नहीं चल सका. ग्रामीणों ने सीतामढ़ी थाना को इसकी सूचना दी. मौके पर सीतामढ़ी थाना पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लिया.

मृतक के घर पर परिवार मौजूद नहीं

ग्रामीणों का कहना है कि केसरी देवी को जहर देकर मार दिया गया है, तो कुछ लोगों का कहना है कि गला दबाकर हत्या की गयी है. उसके बाद उसका पति दीपू चौहान गोद में खेल रहे लगभग छः माह के बच्चे को अपने साथ लेकर घर में बाहर से ताला लगाकर भाग गया है. ग्रामीणों ने बताया कि महिला की हत्या करने के बाद से सभी परिवार के लोग भाग गये है. पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की तलाशी में छापेमारी कर रही है.

Also Read: गोपालगंज में आधी रात को कॉल आते ही घर से निकला था युवक, सुबह दुपट्टा के सहारे पेड़ पर झूलता मिला शव
जांच में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है. घर में बाहर से ताला लगा हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि गला दबाकर मारा गया है या जहर देकर मारा गया. उन्होंने बताया कि पति, ससुर, सास और दो भाइयों समेत पांच अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मृतक के घर पर कोई परिवार मौजूद नहीं है. पुलिस छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version