आदित्य की धारदार गेंदबाजी से बोल बम क्रिकेट क्लब जीता
नये क्रिकेटरों को उभारने के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन करा रहा है आयोजन
नवादा कार्यालय. जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कादिरगंज हाइस्कूल मैदान में आयोजित बी डिवीजन लीग के सातवें मैच में मंगलवार को बोल बम क्रिकेट क्लब का मुकाबला एमआइ स्पोर्ट्स क्लब अकबरपुर से हुआ. इसमें एमआइ के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम निर्धारित 30 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी. इसमें बल्लेबाज गौरव राज ने 37, प्रभात ने 25 व राजवंशी ने 21 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया. बोल बम के तेज गेंदबाज आदित्य राज ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए अकबरपुर की टीम को धराशायी कर दिया और छह खिलाड़ियों को आउट किया. दो विकेट प्रभाकर वर्मा भी लेने में सफल हुए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोल बम क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 17वें ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. बोल बम के बल्लेबाज हर्षित ने शानदार नाबाद 72 रन, आकाश ने 13 जबकि निमिष राज ने 14 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया एवं मैच अपने नाम करने में सफल रहे. गेंदबाजी करते हुए अकबरपुर की टीम के गेंदबाज सत्यम एवं गौरव को एक-एक सफलता हाथ लगी. इस तरह से एक महत्वपूर्ण मैच में बोल बम क्रिकेट क्लब ने एमआइ स्पोर्ट्स क्लब अकबरपुर को 8 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचने की दावेदारी को और मजबूत कर दिया है. मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले आदित्य राज को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी संघ के सचिव मनीष आनंद ने दिया. मैच के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, टूर्नामेंट कमेटी के मनीष गोविंद, पंकज कुमार, पवन कुमार, सुभाष प्रसाद, राजेश कुमार, आनंद मिश्रा, प्रहलाद कुमार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है