नवादा कार्यालय.
जिला मुख्यालय के मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों को डाकघर के माध्यम से गंगाजल उपलब्ध कराया जायेगा. दूसरी सोमवारी पर जिले के विभिन्न शिवालयों में गंगोत्री व ऋषिकेश के काउंटर लगाये गये. जिले के शोभनाथ मंदिर के सेवा काउंटर का उद्घाटन आरके कंस्ट्रक्शन के एमडी निखिल कुमार ने किया. शिविर के माध्यम से गंगोत्री व ऋषिकेश का गंगाजल वितरण किया गया. चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के निर्देश पर नवादा जिले के सभी शिव मंदिरों में सोमवार को काउंटर लगाकर गंगाजल व ऋषिकेश से लाये गये जल का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया. गंगाजल वितरण व्यवस्था के प्रभारी नवादा सिविल कोर्ट डाकघर के प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व कल्याण के उद्देश्य गंगाजल के काउंटर खोले गये हैं. ताकि, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. उन्हें आसानी से मंदिर के निकट ही शुद्ध गंगाजल की उपलब्धता हो. इसी कारण गंगाजल का काउंटर लगाये गये हैं. शोभनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड के बीच गंगाजल वितरण किया गया. भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण करने के लिए भक्तों की भीड जुटी थी. इसमें पूजा के लिए सीधे गंगोत्री व ऋषिकेष का गंगाजल उपलब्ध हो जाने के भक्तों की खुशी दुगुनी हो गयी. मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु सुमन कुमारी वर्मा, सीमा देवी, अर्चणा कुमारी, मान्या आदि ने कहा कि पूजा के लिए गंगाजल मिलना हमलोगों के लिए काफी सुखद है.इंजीनियर निखिल कुमार ने कहा कि डाकघर के इस आयोजन में आने का अवसर मिला है. यह काफी खुशी और शिव भक्ति वाला कार्य है. हमलोगों को इस प्रकार के आयोजनों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की आवश्यकता है. जानकारी हो कि डाकघर में गंगाजल बिक्री के लिए भी उपलब्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है