17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इस जिले में बनेगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश ने दिया तोहफा

Bihar CM Nitish gift: बिहार सीएम नीतीश कुमार सोमवार को प्रगति यात्रा के क्रम में नवादा पहुंचे. यहां उन्होंने जिले को कई सौगातें दी. यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनवाने की भी घोषणा की.

Bihar CM Nitish gift: बिहार के सीएम नीतीश कुमार सोमवार को प्रगति यात्रा के क्रम में नवादा जिले के रजौली प्रखंड पहुंचे. यहां उन्होंने बहादुरपुर ग्राम पंचायत के करिगांव ग्राम में बने कृषि फार्म में आयोजित कार्यक्रम में 211.96 करोड़ रुपए की कुल 202 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. सीएम नीतीश ने जिले की सभी योजनाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने गोविंदपुर-रोह पथ में सकरी नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया, इसके बाद सीएम नीतीश रजौली प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत के करिगांव ग्राम के कृषि फार्म में बने कार्यक्रम स्थल पर डिग्री कॉलेज, करिगांव के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया.

Gja7Llowyaae29R
प्रगति यात्रा के दौरान नवादा में सीएम की घोषणाएं

सीएम नीतीश ने क्या घोषणाएं की

सीएम ने जिले में जो मुख्य घोषणाएं की उनमें रजौली के रोह एवं गोविन्दपुर प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क पर सकरी नदी पर पुल का निर्माण, हिसुआ-नवादा-जमुई राज्य उच्च पथ (State Highway-08) पर नवादा बाईपास पर आर.ओ.बी. का निर्माण, नवादा जिले में बहुद्देशीय प्रेक्षागृह का निर्माण, पकड़ीबरावाँ अंचल के कचना मौजा में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण, रजौली अनुमंडल में डिग्री कॉलेज की स्थापना, नवादा जिले के रजौली, हिसुआ, नरहट, गोविन्दपुर, सिरदल्ला एवं अकबरपुर प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण, नवादा के रजौली में औद्योगिक क्षेत्र का विकास, नगर पंचायत, रजौली में स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण, नवादा शहर में सिटी सर्विलांस हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना और नवादा में “मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण शामिल है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जीविका दीदियों से क्या बोले सीएम नीतीश

सीएम नीतीश ने स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदियों द्वारा जीविकोपार्जन हेतु की जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं उत्पादों की जानकारी ली. यहां उन्होंने 13112 स्वयं सहायता समूह को 170 करोड़ रुपये, 6340 स्वयं सहायता समूह को 15 करोड़ 25 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया. सीएम नीतीश ने जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान कहा कि वर्ष 2005 में जब हमलोगों को बिहार में काम करने का मौका मिला तो हमने देखा कि यहां स्वयं सहायता समूह की संख्या नाम मात्र की है. हमलोगों ने विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह की संख्या बढ़ानी शुरू की. हमने ही स्वयं सहायता समूह का नाम जीविका दिया जिससे प्रेरित होकर तत्कालीन केंद्र सरकार ने इसका नाम आजीविका किया.

इसे भी पढ़ें: 1700 करोड़ की लागत से इस जिले में बनेगा फोरलेन रिंग रोड, पटना जाना हो जायेगा बेहद आसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें