जिले के जेलों में बंद 15 महिला सहित 74 कैदी होंगे रिहा
कैदियों को रिहा करने का अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी ने लिया निर्णय
सासाराम कोर्ट.
मंडलकारा सासाराम और उप मंडलकारा, बिक्रमगंज में बंद 74 कैदियों को रिहा किया जायेगा. इनकी रिहाई के लिए गुरुवार को हुई जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज अनुज कुमार जैन की अध्यक्षता में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक जिला जज के प्रकोष्ठ में हुई. इसमें मंडलकारा सासाराम व बिक्रमगंज उप मंडलकारा में बंद कुल 74 कैदियों को रिहा करने पर सहमति जतायी गयी. इन बंदियों में पांच ऐसे बंदी हैं, जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. इसके साथ ही 15 महिला कैदी सहित अन्य 54 ऐसे कैदी हैं, जिनकी जमानत लेने वाला कोई नहीं है. इनमें अधिकांश कैदी ऐसे हैं, जो कम सजा वाले मामलों में बंद हैं और उनकी सजा की अवधि पूर्ण हो चुकी है. बावजूद जमानतदार के अभाव में उनका मामला लंबित है. उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक विनीत, मंडल कारा सासाराम जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय, उप मंडलकारा बिक्रमगंज जेल अधीक्षक सहित कई पदाधिकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है