बाबा दशरथ मांझी की आदमकद प्रतीमा के अनावरण की तैयारी तेज

समारोह में 19 को राज्य सरकार के मंत्री करेंगे अनावरण

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 4:49 PM

नवादा कार्यालय.

कर्मवीर पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी की आदमकद प्रतीमा के अनावरण व विश्राम गृह निर्माण के लिए आधारशीला रखे जाने को लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है. 19 सितंबर गुरुवार को बिहार सरकार के मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सदा प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसको लेकर मंगलवार को तैयारी बैठक की गयी. जागृति मंच के बैनर तले बैठक करके निर्णय लिया गया कि अंतिम समीक्षा बैठक 15 सितंबर को होगी. 19 सितंबर को 12 बजे मंत्री रत्नेश सदा नवादा सदर के गोनावां स्थित चिह्नित स्थल पर पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी की आदमकद प्रतीमा का अनावरण करेंगे. वहीं, दशरथ मांझी विश्राम गृह निर्माण का आधारशीला भी रखेंगे. इसके बाद आंबेडकर पुस्तकालय भवन परिसर में मंच साझा कर नवादा की जनता को संबोधित करेंगे. इसकी सफलता को लेकर बाबा दशरथ मांझी जागृति मंच के संस्थापक कपिलदेव मांझी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. गठित टीम में मंच के संस्थापक कपिलदेव मांझी, जिलाध्यक्ष रामलाल मांझी, जिला उपाध्यक्ष रामबिलास मांझी, विकास मित्र के जिलाध्यक्ष, जिला सचिव सुरेंद्र मांझी, कोषाध्यक्ष रामबिलास मांझी, चितरघट्टी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि, बिहार मुसहर, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी भोला मांझी, मंच के सक्रिय महिला सदस्या प्रमीला कुमारी, भगवानपुर पंचायत अध्यक्ष रामोतार मांझी व कौआकोल प्रखंड के शिक्षा सेवक विकाश कुमार, सक्रिय सदस्य ईंदल मांझी, सहित मंच के गठित टीम में अन्य सदस्यों तथा पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र के अधिन गांवों में जाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.कर्मवीर पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी की आदमकद प्रतीमा के अनावरण व विश्राम गृह निर्माण के लिए आधारशीला रखे जाने को लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है. 19 सितंबर गुरुवार को बिहार सरकार के मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सदा प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसको लेकर मंगलवार को तैयारी बैठक की गयी. जागृति मंच के बैनर तले बैठक करके निर्णय लिया गया कि अंतिम समीक्षा बैठक 15 सितंबर को होगी. 19 सितंबर को 12 बजे मंत्री रत्नेश सदा नवादा सदर के गोनावां स्थित चिह्नित स्थल पर पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी की आदमकद प्रतीमा का अनावरण करेंगे. वहीं, दशरथ मांझी विश्राम गृह निर्माण का आधारशीला भी रखेंगे. इसके बाद आंबेडकर पुस्तकालय भवन परिसर में मंच साझा कर नवादा की जनता को संबोधित करेंगे. इसकी सफलता को लेकर बाबा दशरथ मांझी जागृति मंच के संस्थापक कपिलदेव मांझी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. गठित टीम में मंच के संस्थापक कपिलदेव मांझी, जिलाध्यक्ष रामलाल मांझी, जिला उपाध्यक्ष रामबिलास मांझी, विकास मित्र के जिलाध्यक्ष, जिला सचिव सुरेंद्र मांझी, कोषाध्यक्ष रामबिलास मांझी, चितरघट्टी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि, बिहार मुसहर, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी भोला मांझी, मंच के सक्रिय महिला सदस्या प्रमीला कुमारी, भगवानपुर पंचायत अध्यक्ष रामोतार मांझी व कौआकोल प्रखंड के शिक्षा सेवक विकाश कुमार, सक्रिय सदस्य ईंदल मांझी, सहित मंच के गठित टीम में अन्य सदस्यों तथा पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र के अधिन गांवों में जाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version