झारखंड में चुनाव को लेकर सीमावर्ती जिलों के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक
नवादा न्यूज : असामाजिक तत्वों की सूची एक-दूसरे को सौंपी
झारखंड में चुनाव को लेकर सीमावर्ती जिलों के पुलिस पदाधिकारियों बीच बैठक
असामाजिक तत्वों की सूची सौंपी
फोटोकैप्शन- बैठक करते पुलिस अधिकारी.प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के सीमावर्ती जिले की पुलिस के साथ शुक्रवार को गिरिडीह जिले के खनसीह डीह ओपी में बैठक हुई. बैठक में चुनाव के दौरान विशेष चौकसी बरतने का निर्णय लिया गया. बैठक में नवादा जिले के पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी व गिरिडीह जिले के खौरी महुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कनीय पुलिस पदाधिकारियों के बीच कई दिशा-निर्देश दिये. चुनाव के दिन असामाजिक तत्वों समेत अन्य उपद्रवियों पर विशेष रूप से चौकसी बरतने के साथ वाहन समेत अन्य तरह के लगातार जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. सीमावर्ती जिले की पुलिस के बीच मोबाइल नंबर आदान-प्रदान किये गये. असामाजिक तत्वों सहित नक्सल गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की सूची एक-दूसरे के बीच आदान-प्रदान की गयी. गिरिडीह जिले के खानसिंह डीह तथा नवादा जिले के महुलिया टोल में चेक पोस्ट बनाने का निर्णय लिया गया. चुनाव के दिन दोनों राज्यों से आने-जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गयी है. बैठक में दोनों जिले के एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी तथा गिरिडीह जिले के एसडीपीओ खोरी महुआ राजेंद्र प्रसाद के अलावा गामा पुलिस निरीक्षक, खानसिह डीह स्थित तैनात एसएसबी कमांडेंट और पकरीबरावां पुलिस निरीक्षक, कौआकोल में तैनात एसटीएफ पुलिस अवर निरीक्षक भी बैठक में शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है