असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए तैनात रहेंगे पुलिस बल

दीपावली व छठपूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 4:50 PM

अकबरपुर.

दीपावली व छठपूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर रविवार को अकबरपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने की. बैठक में प्रखंड के जनप्रतिनिधि व पूजा समिति के सदस्य शामिल हुए. थानाध्यक्ष ने लोगों से शांति पूर्वक पर्व-त्योहार मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी विवादित स्थान पर मूर्ति की स्थापना नहीं करें. लक्ष्मी पूजा के लिए सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेने के लिए लिखित सूचना देना अनिवार्य है. सभी लोग निर्धारित तिथि के पूर्व अपना आवेदन दें. पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे पर पाबंदी रहेगी. डीजे बजाने वालों पर सीधी कार्रवाई होगी.छठपूजा को लेकर साफ-सफाई, छठ घाटों का निर्माण, रोशनी आदि की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि पूजा के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. उपद्रवी तत्वों से निबटने और सोशल मीडिया पर विशेष नजर बनाने को लेकर विशेष मंथन किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों व जुआरियों पर विशेष नजरें रखी जायेंगी. किसी भी तरह के अशांति फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. असामाजिक तत्वों की जानकारी मिलते ही थाने को तत्काल सूचित करें, ताकि उस पर ससमय कार्रवाई की जा सके. बैठक में राजीव कुमार बॉबी, महेश प्रसाद, कुंदन पांडेय, पंचायत समिति प्रतिनिधि अनिल कुमार उर्फ मुन्ना, कुशल कुमार, पीयूष कुमार, शंभू कुमार आदि कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version