15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में प्याऊ जल के व्यवस्था नहीं, सूख रहे हलक

गर्मी में पानी के लिए भटक रहे लोग

लगातार चढ़ रहा पारा

नवादा नगर.

शहर में गर्मी के सीजन में नगर पर्षद की ओर से अब-तक सार्वजनिक स्थानों पर ठंडे पानी के लिए प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गयी है. प्याऊ नहीं होने से लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है. शहर के समाजसेवी संगठनों ने पर्षद के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से ठंडे पानी के लिए प्याऊ की व्यवस्था कराने की मांग की है. गौरतलब है कि वर्ष 2023 के गर्मी के सीजन में नगर पर्षद की ओर से शहर के चौक-चौराहा सहित सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था की गयी थी. लेकिन, इस बार अब-तक किसी भी स्थान पर नगर पर्षद ने प्याऊ नहीं लगाये हैं. शहर के लोग बताते हैं नगर पर्षद के द्वारा पिछली साल प्याऊ लगाये गये थे. पहले नगर पर्षद के द्वारा नहीं लगता था, प्याऊ तो शहर के लोग खुद गर्मी के सीजन में सार्वजनिक स्थानों पर पानी से भरे हुए मटके रखते थे. लेकिन जब से नगर पर्षद ने प्याऊ लगाना शुरू किया, तब लोगो ने बंद कर दिया है. बाजार में दिन के समय खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों को मजबूरी में बोतलबंद या फिर पानी पाउच खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है. इसके अलावा कस्बे से निकले नेशनल हाइवे 20 पर भी पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. पिछले एक पखवाड़े से शहर का अधिकतम तापमान 39 से 43 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है. दोपहर में तपिश के असर से लोगों का बार-बार गले सूख रहे हैं. राहगीरों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिले, इसके लिए जरूरी है कि शहर में सार्वजनिक प्याऊ का होना बहुत जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें