जिले में बारिश व हवा ने बढ़ाई ठंड

चक्रवात डाना का दिखा असर

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 4:50 PM
an image

अकबरपुर. शनिवार को अकबरपुर प्रखंड में दाना चक्रवाती तूफान का असर स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ा. अहले सुबह चार बजे से ही रिमझिम बारिश शुरू हो गयी. लगातार सुबह आठ बजे तक जारी रही. बारिश और ठंड के कारण अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में परेशान रहे, तो अखबार बांटने वाले हॉकर भींगते हुए दरवाजे के बाहर अखबार फेंकते हुए दिखे. सुबह से ही अकबरपुर का मौसम पानी-पानी हो गया. सुबह से ही दिन भर आसमान में बादल छाये रहे और हल्की उत्तरी-पूर्वी हवा चलती रही. वहीं, दोपहर के बाद रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी व वर्षा होती रही. दिन में एक बार भी सूरज नहीं निकला. ऐसे में शनिवार को अकबरपुर के अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी आयी और मौसम दिन भर सुहाना बना रहा. जबकि, न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. शनिवार को अकबरपुर का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, हवा की अधिकतम गति 18 किमी प्रति घंटा रही. जबकि, दिन भर में एक मिमी से भी कम वर्षा हुई. रिमझिम बारिश होने से ठंड का असर दिखने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version