पारा पहुंचा 40 के पार, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बढ़ी मांग

लॉकडाउन में इन दिनों जेठ की प्रचंड गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रहा है. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. आने वाले दो दिनों तक तापमान तेजी से बढ़ने की संभावना बनी हुई है. वैसे अगले 10 दिनों की बात करें, तो बीच के दो दिनों में बारिश की संभावनाएं बतायी जा रही है. आने वाले 10 दिनों में न्यूनतम तापमान सबसे ज्यादा सोमवार का ही रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2020 3:11 AM
an image

नवादा : लॉकडाउन में इन दिनों जेठ की प्रचंड गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रहा है. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. आने वाले दो दिनों तक तापमान तेजी से बढ़ने की संभावना बनी हुई है. वैसे अगले 10 दिनों की बात करें, तो बीच के दो दिनों में बारिश की संभावनाएं बतायी जा रही है. आने वाले 10 दिनों में न्यूनतम तापमान सबसे ज्यादा सोमवार का ही रहा है. ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. लगातार बढ़ती गर्मी में कमी नहीं होने से इलेक्ट्रॉनिक बाजार पूरी तरह से गर्म हो चुका है. हर तरफ इलेक्ट्रॉनिक के ठंडई पहुंचाने वाले एसी व कूलर की मांग तेज हो गयी.

दुकानों में ऐसे उपकरणों की खरीदारी के लिए लोग एडवांस बुकिंग कर रहे है. एसी व कूलर के ब्रांडेड उपकरणों की मांग हो रही है. वैसे तो शहर में दर्जनों एसी व कूलर की दुकानें हैं. परंतु, जहां ब्रांडेड एसी व कूलर मिल रहा है, वहां लोगों का भीड़ अधिक देखने को मिल रही है. इन दिनों शहर में कुछ ऐसे भी दुकानें हैं, जो सस्ते दामों में कूलर निर्माण कर बजट के अनुसार लोगों को उपलब्ध करा रहे है. हालांकि, कूलर की बात करें तो ब्रांडेड कूलर की कीमत छह हजार से 17500 रुपये तक है. हालांकि, कोरोना कहर में लगातार दो महीने से लॉकडाउन रहने के कारण कारोबार के साथ-साथ लगन भी प्रभावित हुआ है. हाथ पंखा का डिमांड बरकरारहाथ पंखों की मांग आज भी बरकरार है.

हाथ पंखों का डिमांड ग्रामीण स्तर के लोगों में काफी रहता है. घर से बाहर निकलते ही इसकी जरूरत महसूस होने लगती है. आम तौर पर यह पंखा मोबाईल की तरह है, जब भी कहीं जाना हो या बिजली नहीं हो तो उन हालातों में हाथ पंखा ही राहत देती है. इसकी आपूर्ति हर जगह होती है. इसके साथ ही यह घरेलू उद्योग के रूप में रोजगार का बेहतर साधन भी माना जाता है. इससे उन गरीब लोगों को रोजगार मिलता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है. उनको गर्मी में बेहतर रोजगार मिल जाता है.

शहर में ताड़ के हाथ पंखा और प्लास्टिक के हाथ पंखा खूब बेचे जा रहे हैं.क्या कहते हैं कारोबारीइलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में कूलर की मांग अधिक है. जिस तरह से कूलर की मांग बढ़ रहा है. हालात ऐसी हो गयी है कि आने वाले चार-पांच दिनों में कूलर का सार्टेज होने की संभावना है. इसके लिए एडवांस बुकिंग मॉडल के हिसाब से किया जा रहा है. परंतु लॉकडाउन में निर्धारित समयानुसार दुकान खोलने का कुछ लोग पालन नहीं कर रहे हैं. जो प्रशासन के आदेश का उल्लंघन है. ऐसे कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं की गयी तो, जो कारोबारी नियमानुसार दुकान खोल रहे है, उनको नुकसान होने की पूरी संभावनाएं है.

सुबोध कुमार माथुर, माथुर इलेक्ट्राॅनिक्स नवादा

Exit mobile version