14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ शैलेश कुमार ने जम्मू व कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से की मुलाकात

नवादा न्यूज : मॉडर्न शैक्षणिक समूह की सफलता को राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाली ख्याति बताया

नवादा न्यूज : मॉडर्न शैक्षणिक समूह की सफलता को राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाली ख्याति बताया

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

उच्च शिक्षा में बिहार की भूमिका व शिक्षा के विकास में नवादा के योगदान जैसे कई महत्वपूर्ण शैक्षिक विषयों पर गहन विचारों को लेकर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू व कश्मीर दौरे के क्रम में बिहार व झारखंड के प्रख्यात समाजसेवी व शिक्षाविद् तथा मॉडर्न एजुकेशनल ग्रुप के सचिव सह एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट पटना के महासचिव एवं एसए फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शैलेश कुमार ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की. इस दौरान डॉ शैलेश ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ उच्च शिक्षा में बिहार की महती भूमिका को लेकर विशेष चर्चा करते हुए उसमें नवादा जिले की अहम भूमिका की ओर भी ध्यानाकृष्ट कराया. साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रवर्तन व रोजगारोन्मुखी शिक्षा के प्रसार के साथ-साथ स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के राष्ट्रीय चेतना को संबोधित अवदानों के विषय में गहन विचार-विमर्श किया.

एसए विश्वविद्यालय की स्थापना के दिशा में सकारात्मक विमर्श

डॉ शैलेश कुमार ने एसए फाउंडेशन की ओर से एसए विश्वविद्यालय की स्थापना के संबंध में भी महामहिम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को अवगत कराया तथा देश के विभिन्न ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों और औद्योगिक संस्थानों के साथ सहयोग कर समग्र शिक्षा के संकल्प को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदमों की जानकारी दी. एलजी ने शैक्षणिक गतिविधियों के प्रसार को केंद्रित मॉडर्न शैक्षणिक समूह के उपायों व उसके व्यापक प्रयोगों की सराहना करते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और मॉडर्न शैक्षणिक समूह के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं. डॉ शैलेश ने बिहार के साथ-साथ नवादा द्वारा विकसित शिक्षा के व्यापक दृष्टिकोण से भी अवगत कराया, जिसपर उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया, ताकि नवादा की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हो. डॉ शैलेश कुमार ने नयी शिक्षा नीति- 2020 के व्यापक संदर्भ के विषय एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मॉडर्न शैक्षणिक समूह के योगदान की भी महामहिम को विस्तार से जानकारी दी.

मॉडर्न शैक्षणिक समूह के छात्रों की सफलता को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान

महामहिम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अंतर्गत संचालित महाविद्यालयों व विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सफलता को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा. इस क्रम में एलजी ने मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अंतर्गत संचालित विद्यालय की छात्राओं द्वारा हैंडबॉल की राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे बिहार सहित देश में ख्याति दिलाने की भी चर्चा की. डॉ शैलेश कुमार ने शिक्षा में अपने नवोन्मेषी प्रयोगों के विषय में एलजी मनोज सिन्हा को अवगत कराया. मॉडर्न शैक्षणिक समूह के विद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के उत्कृष्ट रिजल्ट व उच्च पदों पर नियुक्त होने की जानकारी दी गयी. डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए विद्यार्थियों को आलोचनात्मक रूप से सोचने और समस्या-समाधान के लिए तार्किक एवं व्यवस्थित दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करने से आदि से संबंधित प्रयोगों के बारे में एलजी को बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel