पटना के फतुहा से चोरी के 485 बोरे गेहूं सहित ट्रक बरामद, बिचौलिया गिरफ्तार

फतुहा के नूतन पेट्रोल पंप से ट्रक व पटना सिटी के एक फ्लावर मिल से गेहूं हुआ बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 10:12 PM

नवादा.

नगर थाना क्षेत्र से गेहूं लदे गायब ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने ट्रक के गेहूं को खपाने वाले एक बिचौलिया को भोजपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के पुलिस ने दर्ज कांड 1176/24 का खुलासा कर लिया. दर्ज कांड के आधार पर विभिन्न तकनीक के माध्यम से फतुहा के नूतन पेट्रोल पंप से ट्रक बरामद कर लिया है. गिरफ्तार बिचौलिया की निशानदेही पर पटना सिटी स्थित तीन मूर्ति फ्लावर मिल से गायब गेहूं के कुल 485 बोरे गेहूं भी बरामद कर लिया गया है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गायब ट्रक सहित गेहूं बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार बिचौलिया की पहचान भोजपुर जिले के उदावंत नगर थाना क्षेत्र के सखुआ गांव निवासी अर्जुन साव के बेटे साहिल कुमार के रूप में हुई है. वह सखुआ स्थित बजार में गल्ला व्यापारी है. फिलहाल पुलिस ने दर्ज मामले के आधार पर गिरफ्तार बिचौलिया को न्यायिक हिरासत जेल भेजा दिया है. गौरतलब है कि बीते 29 सितंबर 2024 को तीन नंबर बस स्टेंड के पास से एक गल्ला व्यापारी ने उड़ीसा जलेश्वर के लिए करीब 485 बोरा गेहूं ट्रक Ap 16 टीएच 1454 पर लोड करवाया था. लेकिन, गेहूं लदे ट्रक चालक ने उड़ीसा न जाकर बिहार के भोजपुर में बेच दिया था. जब व्यापारी चंद्रशेखर प्रसाद उर्फ पप्पू ने उड़ीसा के जलेश्वर के राधा श्याम ट्रेडस से संपर्क करने पर ट्रक नहीं पहुंचने की जानकारी दी गयी, जिससे व्यापारी की होश उड़ गये. नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम रोड निवासी व्यापारी चंदशेखर प्रसाद उर्फ पप्पू ने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. इसमे ट्रक चालक सहित मालिक को आरोपित किया था. मामले की गंभीरता देखते हुए वरीय पुलिस की निर्देश पर त्वरित करवाई करते हुए विभिन्न तकनीकी की माध्यम से फतुहा के एक पेट्रोल पंप के पास से ट्रक बरामद करते हुए भोजपुर से बिचौलिया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बिचौलिया ने जीएसटी लगाकर पटना सिटी स्थित एक फ्लावर मिल के पास बेच दिया था, जहां से पुलिस ने करीब 485 बोरे गेहूं बरामद कर लिया है, लेकिन गेहूं गायब करने वाले ट्रक चालक फरार हो गया है. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. खैर मामले जो भी हो घटना की 10 दिन के अंदर गायब गेहूं सहित ट्रक बरामद अपने आप में पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version