Loading election data...

नरहट में गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग लाखों का नुकसान

नरहट पश्चिम टोला के खेत में लगी आग

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 10:45 PM

नरहट (नवादा).

बुधवार को थाना क्षेत्र के नरहट पश्चिम टोला के खेत में लगी गेहूं की खड़ी फ़सल में अचानक आग लग गयी. घटना की सूचना स्थानीय नरहट थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह को दी गयी. थानाध्यक्ष ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. खुद थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने में जुट गये. पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मियों व ग्रामीणों के सहयोग से काफी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आगजनी की घटना में बताया जाता है कि किसान राम प्यारे सिंह के खेत में पौने दो बिगहा, संजय सिंह के खेत में ढाई बिगहा, लाली सिंह करीब एक बिगहा, विभूति सिंह करीब एक बिगहा, उपेंद्र सिंह करीब तीन बिगहा खेत में लगा गेहूं की फसल जल कर खाक हो गया. आगजनी की घटना में किसानों का लाखों का नुकसान हो गया. गेहूं की तैयार फसल को जल जाने से किसानों में मायूसी छा गयी है. गेहूं के खेत में आग कैसे लगी, इसका कारण का पता नही चल सका है. खेत में गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से किसानों का मुंह से निवाला छीन गया. कड़ी मेहनत और लाखों पूंजी के बाद फसल तैयार होता है जिसको आग ने घंटों में नष्ट कर दिया.

Next Article

Exit mobile version