डीएस व स्वास्थ्य प्रबंधक का रोका वेतन, भेजा स्पष्टीकरण नवादा कार्यालय. जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने नवादा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने इमर्जेंसी वार्ड, प्रीफेब्रीकेटेड वार्ड, वाटर सप्लाई टैंक, विश्राम स्थल आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निष्पक्ष भाव से कार्य करने का निर्देश दिये. उन्होंने गंदगी व अन्य मरीजों की समस्याओं पर अधिकारियों को फटकार भी लगायी. जिला प्रभारी मंत्री ने दवा भंडार कक्ष का निरीक्षण किया और दवा संबंधित उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की. मरीजों से संबंधित दवा उपलब्ध रखने का निर्देश दिया. उन्होंने एक्स-रे व पेथैलॉजी की भी जांच की और डीपीएम को वार्ड में बेडों पर नयी चादर लगाने का निर्देश दिया. अस्पताल में सुरक्षा गार्ड व्यवस्था को देखते हुए मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी सुरक्षा गार्ड अपने-अपने समय निर्धारित अनुसार उपस्थित रहेंगे. डीएस डॉ एसडी अरैयर व जिला स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार आदित्य निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये. मंत्री ने वेतन अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है. अस्पताल व्यवस्था को बेहतर करने के संबंध में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है