23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री नीतीश मिश्रा ने नवादा विधि महाविद्यालय का लिया जायजा

बिहार सरकार के मंत्री नीतीश कुमार मिश्रा शुक्रवार को नवादा पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवादा आगमन को लेकर श्री मिश्रा को प्रभारी बनाया गया है.

नवादा कार्यालय. बिहार सरकार के मंत्री नीतीश कुमार मिश्रा शुक्रवार को नवादा पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवादा आगमन को लेकर श्री मिश्रा को प्रभारी बनाया गया है. मंत्री ने नवादा पहुंच कर प्रधानमंत्री की आगामी सात अप्रैल को नवादा आगमन को लेकर संबंधित तैयारियों का जायजा लिया. बाद में वे नवादा स्थित नवादा विधि महाविद्यालय भी पहुंचे, जहां महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीएन मिश्रा ने स्वागत किया. मंत्री ने महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए यहां की शिक्षण व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने कहा कि नवादा के लिए यह गौरव की बात है कि अन्य जिलों व राज्यों के विद्यार्थी भी इस महाविद्यालय में नामांकन करा कानून की शिक्षा बेहतर ढंग से प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने बेहतर शिक्षण व्यवस्था के लिए प्राचार्य की सराहना की. इस दौरान उन्होंने कॉलेज में बने शक्ति स्थल, लाइब्रेरी, मूट कोर्ट, छात्रावास आदि का निरीक्षण करके यहां की शिक्षण व्यवस्था पर संतोष जताया. मौके पर शिक्षाविद डॉ बच्चन कुमार पांडेय, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के पूर्व प्राचार्य बाल मुकुंद पांडेय, संतोष आनंद, सर्वजीत शांडिल्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें