19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट पर डंप कचरे को देखकर भड़कीं प्रभारी डीएम

छठ घाटों से डंप कचरे को शीघ्र हटाने का दिया निर्देश

नवादा कार्यालय. जिला के सभी प्रमुख छठ घाटों पर तैयारियां तेज कर दी गयी है. शनिवार को नवादा के मिर्जापुर सूर्य घाट का निरीक्षण करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. प्रभारी डीएम की भूमिका निभा रही डीसी प्रियंका रानी ने छठ घाट पर आने के पहले खुरी नदी के किनारे डंप किये गये कचरे को देखकर भड़क गयीं. उन्होंने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश देते हुए कहा कि छठ पूजा के पहले हर हाल में सभी कचरा को हटाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि छठ घाट पर पवित्रता और साफ-सफाई को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते. छठ घाट पर सुरक्षा, रोशनी, सफाई जैसे सभी विषयों पर जानकारी ली. मुख्य द्वार से प्रवेश में अधिक भीड़ भाड़ को देखते हुए वैकल्पिक इंतजाम करने के लिए भी निर्देश दिये. एसपी ने विधि-व्यवस्था का लिया जायजा एसपी अभिनव धीमान ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर पुलिस बल के अलावा वॉच टावर भी बनाया जायेगा, जिस ऊंचाई पर रहकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. इस मौके पर सदर एसडीओ अखिलेश कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने छठ घाट पर सभी तैयारी का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों व कर्मियों के अलावा छठ पूजा से जुड़ी समिति के सदस्यों को दिये गये. पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष और सक्रिय रूप से भूमिका निभाने वाले संजय साव ने बताया कि छठ घाट को समय से पहले तैयार करने के लिए सभी तैयारी की जा रही है. घाटों पर अलग-अलग चैनल बनाकर पानी की व्यवस्था बनायी जा रही है. साथ ही बैरिकेडिंग करके व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है. बिजली व्यवस्था की जा रही दुरुस्त: बिजली के कारण किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हो, इसके लिए तारों को कवर करने के अलावे ट्रांसफाॅर्मर के चारों तरफ प्लास्टिक का घेरा बनाया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना को टाला जा सके. सूर्य मंदिर परिसर और आसपास के ट्रांसफाॅर्मर और तारों में सुरक्षा के इंतजामों की व्यवस्था बनायी जा रही है. छठ पूजा के सामानों की बिक्री हुई तेज: छठ पूजा को लेकर अब लोग भी तैयारी करने में जुट गये हैं. मंगलवार से छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय से होगी. इसके लिए अभी से ही मिट्टी के चूल्हे और जलावन आदि के इंतजाम किये जा रहे हैं. साथ ही पवित्रता के साथ गेहूं चावल और अन्य उपयोग में आने वाले सामग्रियों को भी इकट्ठा करने में लोग जुड़ गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें