25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की गारंटी का मतलब है, गारंटी पूरा होने की गारंटी : नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को नवादा के कुंती नगर के मैदान में राजग समर्थित नवादा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.इस दौरान उन्होंने कहा मोदी जो गारंटी देता है, उसका जमीनी तौर पर निर्वाह करता है. मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष ने अपने शासनकाल में भारत की गरिमा को जो गिराने का काम किया है, एनडीए ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में उस कलंक को धोने का काम किया है. आज देश विकास के रथ पर सवार है. पूरी दुनिया में आज भारत का डंका बज रहा है. मोदी जो गारंटी देता है, उसका जमीनी तौर पर निर्वाह करता है. मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी है. पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को नवादा के कुंती नगर के मैदान में राजग समर्थित नवादा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

पूरा किया वादा:

पीएम ने कहा कि पूरी दुनिया विपक्षियों के शासनकाल में भारत को आंख दिखाते थे. आज उन देशों की हेंकड़ी बंद कर दी गयी है. पड़ोसी भी आंख तड़ेरते थे, आज वे आंटे के लिए भटक रहे हैं. आज सारी दुनिया भारत को इज्जत की दृष्टि से देख रही है. उन्होंने कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर के लिए कोढ़ बने धारा 370 को समाप्त करने, तीन तलाक को प्रतिबंधित करने व अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनाने का वादा देशवासियों से वादा किया था. मैंने इस गारंटी को पूरा करने का काम किया. भ्रष्टाचारियों पर नकेल कस दी गयी है. युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ ही रोजगारोन्मुख योजनाओं से जोड़ा जा रहा है.

बोले मोदी- देश के लिए थे, देश के लिए हैं और देश के लिए ही हमेशा बने रहेंगे

उन्होंने कहा कि देश से गरीबी को मिटाकर विकास के पथ पर अग्रसर करने को वे दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. गरीबों को मुफ्त में गैस कनेक्शन के साथ ही राशन का भी इंतजाम किया जा है. मुफ्त में चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर आयुष्मान भारत योजना संचालित की गयी है. गरीबों को छत से लेकर महिलाओं को शर्मसार होने से बचाने के लिए घर-घर शौचालय का निर्माण कराया गया है. जरूरतमंदों के लिए रोजगारोन्मुख योजनाएं लायी गयीं हैं. मोदी हर मोर्चे पर देश को विकास के पथ पर अग्रसर करते हुए विकसित भारत के निर्माण को लेकर दिन-रात मेहनत कर रहा है, लेकिन मोदी की दिन-रात की मेहनत व उनकी द्वारा जनता-जनार्दन को दी जाने वाली गारंटी विपक्षियों को तनिक भी रास नहीं आ रही. वे दिन-रात, सोते-जगते मोदी को कोसने की ही राजनीति करने में लगे हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि विपक्ष के कोसने से उनकी सेहत पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. वे देश के लिए थे, देश के लिए हैं और  देश के लिए ही हमेशा बने रहेंगे.

07Naw 13 07042024 23 C231Ran101559015
मोदी की गारंटी का मतलब है, गारंटी पूरा होने की गारंटी : नरेंद्र मोदी 9

विपक्षी पर बरसे पीएम:

जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में बिहार की क्या दुर्दशा थी, कैसा जंगलराज था. ये बात किसी से छिपी नहीं है. नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार में वर्ष 2005 में गठित एनडीए की सरकार से बिहार से जंगलराज को उखाड़ फेंका. बिहार आज विकास की पटरी पर दौड़ रहा है, जबकि जंगलराज चलाने वाले मुंह के बल गिरते हुए सुशासन की सरकार को कोस रहे हैं.

एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर को जीताने की अपील:

पीएम ने आमजनों को कहा कि वैसे तो देश में जितने भी लोकसभा क्षेत्र हैं. सभी पर राजग प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन परोक्ष तौर पर आप सभी यह मानकर राजग प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर उन्हें रिकाॅर्ड मतों से विजय बनाएं कि मानों हर क्षेत्र से मोदी ही चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि नवादा संसदीय क्षेत्र से राजग समर्थित भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर योग्य प्रत्याशी हैं. उन्होंने विवेक ठाकुर को मोदी समझ उनके पक्ष में मतदान कर उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजय बनाने की नवादा की सुधि जनता से अपील की. सभा स्थल पर मौजूद विशाल जनसमूह ने भी राजग प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में अपना समर्थन जता उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजय बनाने का पीएम को भरोसा दिलाया.

07Naw 18 07042024 23 C231Ran101559015
मोदी की गारंटी का मतलब है, गारंटी पूरा होने की गारंटी : नरेंद्र मोदी 10

मोदी मौज के लिए नहीं, मेहनत के लिए हुआ है पैदा : पीएम
नवादा की रैली में खूब गरजे पीएम मोदी, कहा- अभी तो ट्रेलर है, देश को अभी टॉप गियर में ले जाना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवादा के कुंती नगर के मैदान की रैली में खूब गरजे और विरोधियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी मौज के लिए नहीं, बल्कि मेहनत के लिए जन्मा है. आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. यूरोप-ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका समेत पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. ये आखिर कैसे हो रहा है. ये मोदी के कारण नहीं हो रहा है. ये आपके एक वोट के कारण हो रहा है. आपकी उस वोट की ताकत है, जिसने देश को मजबूत सरकार दी और देश मजबूत कदम उठा रहा है.

अभी तो गाड़ी टॉप गियर में ले जाना है :

पीएम मोदी ने विरोधियों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मोदी मेहनत करने के लिए जन्मा है और वो भी 140 करोड़ देशवासियों के लिए. अब तक देश के लिए बहुत हुआ है और किया है, लेकिन मोदी ने कहा कि ये तो अभी ट्रेलर है. इतने से हमें रूकना नहीं है. अभी तो गाड़ी टॉप गियर में ले जाना है. अभी तो रन-वे पर हैं और नयी ऊंचाइयों को पार करना है. देश और बिहार को नयी ऊंचाई पर लेकर जाना है

गरीबी खत्म करने की मिशन में जुटा

मोदी देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है. मैं भी आपकी तरह गरीबी को जीकर यहां आया हूं. 2014 के पहले देश में क्या स्थिति थी. करोड़ों देशवासी कच्चे घरों में रहने को मजबूर थे. गरीबों के पास गैस कनेक्शन नहीं था और बिचौलिए राशि खा जाते थे. गरीब का बेटा मोदी गरीब का सेवक है. मैं जब तक गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा. बीते 10 साल में गरीब कल्याण के लिए खूब काम हुआ. इसका नतीजा है कि 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये हैं. नीयत सही होती है और हौंसले बुलंद होते हैं तो नतीजे मिलते ही हैं.

07Naw 31 07042024 23 C231Ran101559037
मोदी की गारंटी का मतलब है, गारंटी पूरा होने की गारंटी : नरेंद्र मोदी 11

तीसरे कार्यकाल में आनेवाली है मोदी की कई गारंटी:

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने वादा किया और कहा कि तीसरे कार्यकाल में अभी मोदी की कई गारंटी आने वाली है. मोदी की गारंटी है कि गांव की तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनायेंगे. गांव और गरीब परिवार की बहनों को ड्रोन पायलट बनाने की है. मोदी की ये गारंटियां कांग्रेस और आरजेडी को परेशान कर रही हैं. उनको पसंद नहीं आ रही है. मोदी गारंटी इसलिए देता है कि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है, नीयत साफ है. मैं गारंटी पूरी करने के लिए जीतोड़ मेहनत करता है.

बिहार के जंगलराज को भूलने की भूल न करें बिहारवासी : नीतीश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा में एनडीए घटक दलों के नेताओं का जमघट दिखा. सभी एक सुर में भाजपा के नवादा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विवेक ठाकुर को जीताने की अपील जनता से की. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2005 से पूर्व के बिहार में राजद शासनकाल के बिहार के इतिहास का जनता को स्मरण दिलाया. उन्होंने जनता से पूछा कि याद है न कि 2005 से पूर्व पति-पत्नी की सरकार ने किस तरह बिहार की दुर्दशा की. शाम होते ही भयवश लोग घरों में दुबक जाते थे. कब किसका क्या अंजाम हो जाये, यह सोच कर हो लोग सिहर जाते थे. बच्चे स्कूल जाते थे, तो वे घर लौट पायेंगे या नहीं, कहना मुश्किल था. सड़कों की क्या दुर्दशा थी, या बातें किसी से छिपी नहीं. शिक्षा का कितना बुरा हाल था, बताने की जरूरत नहीं. इस बात को आप सभी हमेशा याद रखियेगा कि किस तरह वर्ष 2005 में बिहार में उनके नेतृत्व में गठित एनडीए की सरकार ने बिहार की जनता को जंगलराज से मुक्ति दिलायी थी. बाद में शैनः-शैनः बिहार को विकास की पटरी पर दौड़ाते हुए सुशासन का माहौल कायम कर अवाम को शुकून का अहसास कराया था. सरकारी नौकरी देने का मामला हो या रोजगार मुहैया कराने का, विधि-व्यवस्था का मामला हो या सांप्रदायिक सौहार्द का, गरीबी उन्मूलन का मामला हो या बेहतर शिक्षा का, स्वास्थ्य का मामला हो या फिर सड़क निर्माण का, प्रत्येक क्षेत्र में बिहार की डबल इंजन की सरकार ने बेहतर प्रदर्शन कर राज्य को विकास की पटरी पर दौड़ने का काम किया है. सीएम ने कसम खाते हुए कहा कि राजग को अब जीवन भर छोड़ने वाले नहीं हैं. उन्होंने नवादा संसदीय क्षेत्र से राजग समर्थित भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर को भारी मतों से विजयी बनाने की आमजनों से अपील की.

07Naw 29 07042024 23 C231Ran101559037
मोदी की गारंटी का मतलब है, गारंटी पूरा होने की गारंटी : नरेंद्र मोदी 12



भय, भ्रष्टाचार व अत्याचार का मतलब है आरजेडी : नित्यानंद

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आरजेडी को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में बिहार की दुर्दशा का स्मरण करते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. उन्होंने सीधे तौर पर आरजेडी को परिभाषित करते हुए कहा कि सीधे तौर पर भय, घोटाला व अत्याचार का मतलब आरजेडी है. इससे बचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार में समाज के हर तबके का विकास हो रहा है. घर से लेकर शौचालय तक का निर्माण हो रहा है. बेहतर बिजली के व्यवस्था उपलब्ध हो रही है. गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड योजना लागू की गयी है.

बिहार की सभी 40 सीटों पर मोदी लड़ रहे चुनाव : गिरिराज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में 2005 में जंगलराज था. एनडीए की सरकार में सुशासन कायम हुआ. मोदी जी के शासनकाल में नवादा को बहुत कुछ मिला. इनमें नवादा रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, किऊल-गया रेलखंड का विकास, पासपोर्ट ऑफिस दिया. उन्होंने कहा कि बिहार की सभी 40 सीटों पर मोदी जी चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षियों से सतर्क रहने की जरूरत है. नवादा के विकास के लिए मोदी का जितना जरूरी है. उन्होंने नवादा संसदीय क्षेत्र से राजग प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से विजय बनाने की अपील करते हुए इस निमित्त उपस्थित जनसमूह से हामी भरवायी.

देश से गरीबी मिटाने में लगा है मोदी सरकार : सम्राट
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्षी दलों ने देश में गरीबी को आगे बढ़ाने का काम किया है, जबकि केंद्र की मोदी सरकार देश से गरीबी को मिटाने का काम कर रही है. भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी जा रही है. बिहार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बालू, शराब व भू माफियाओं की जड़ें खोदी जा रही हैं. गरीबों को मुफ्त में अनाज मिल रहा गया. गरीबों को मुफ्त में बेहतर इलाज के लिए आचार संहिता लगने से पूर्व सिर्फ 15 दिनों में दा करोड़ आयुष्मान कार्ड बनवाये गये हैं. ऐसा एनडीए की सरकार में संभव हुआ है. उन्होंने इस बार भी केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने को लेकर नवादा संसदीय सीट को मोदी जी की झोली में डालने की अपील की.

सबों को साथ लेकर विश्वास के साथ सबका हो रहा विकास : चिराग
नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि देश की विघटनकारी तत्वों के खिलाफ मोदी सरकार डट कर खड़ी है. एनडीए की सरकार में जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटाया गया. अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ. पीएम सबको साथ लेकर पूरे विश्वास के साथ सभी का विकास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उपस्थित जनों, विशेषकर युवाओं को एकजुट हो पीएम मोदी के समर्थन में नवादा संसदीय क्षेत्र के राजग प्रत्याशी विवेक ठाकुर को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया.

07Naw 8 07042024 23 C231Ran101559015
मोदी की गारंटी का मतलब है, गारंटी पूरा होने की गारंटी : नरेंद्र मोदी 13



एनडीए से नहीं है किसी से टक्कर : उपेंद्र

राट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में गरीब, युवाओं, महिलाओं एवं किसानों के हितों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. विगत 10 वर्षों के शासनकाल में भारत का मान पूरी दुनिया में बढ़ा है. यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहे़ आवश्यक है कि इस बार भी मोदी के नेतृत्व में केंद्र में प्रचंड बहुमत वाली सरकार बने. उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से राजग प्रत्याशी विवेक ठाकुर को अपना पुरजोर समर्थन देने की अपील की.

विकसित भारत के साथ विकसित नवादा का है संकल्प : विवेक

नवादा संसदीय क्षेत्र के राजग समर्थित भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने कहा कि मोदी जी का दूत बन विकसित भारत के साथ विकसित नवादा का संकल्प लेकर में चुनावी मैदान में उतरा हूं. नवादावासियों से मेरा आत्मीय लगाव है. अपने संकल्प को पूरा करने में मैं अपनी ओर से कोई कोर-कसर नहीं छोडूंगा. उन्होंने विकसित भारत के साथ ही विकसित नवादा के संकल्प को पूरा करने की दिशा में अपना भरपूर समर्थन व आशीर्वाद देने की उपस्थित जनों से अपील की. इस जनसभा को बिहार के पर्यटन व उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, अशोक चौधरी, कुमुद वर्मा, हम पार्टी अध्यक्ष संतोष सुमन, पूर्व विधायक अनिल सिंह, कौशल यादव, पूर्णिमा यादव व जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल मेहता ने भी संबोधित किया.

07Naw 29 07042024 23 C231Ran101559037 1
मोदी की गारंटी का मतलब है, गारंटी पूरा होने की गारंटी : नरेंद्र मोदी 14

मौके पर बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी सुनील सेवक, लोक सभा संयोजक विनय कुमार, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह व प्रो. विजय कुमार सिन्हा, जिला पालक डॉ. विमल प्रसाद, भाजपा नेता प्रमोद कुमार चुन्नू, चंद्रमौली शर्मा एवं इंद्रदेव कुशवाहा सहित भारी संख्या में राजग कार्यकर्ता व लाखों की तादाद में जनमानस शामिल थे.

मेटल डिटेक्टर से जांच कर सभास्थल में दिलाया गया प्रवेश

  • सुरक्षा के थे सख्त इंतजाम
  • चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे पुलिसकर्मी
  • पानी का बोतल लेकर जाने की भी नहीं थी अनुमति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर जिले में सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था की गयी थी. पीएम की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और अभेद्य बनाया गया था. सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत शहरी क्षेत्र में प्रवेश के लगभग पांच किलोमीटर पहले से ही चारों तरफ फोर्स की तैनाती की गयी थी. एनएसजी कमांडो के नेतृत्व में मंच के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था बनायी गयी थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात किये गये थे. मुख्य सभास्थल में प्रवेश के लिए दर्जनभर से अधिक मेटल डिटेक्टर मशीन लगायी गयी थी. जहां पर बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवानों के नेतृत्व में लोगों की जांच की गयी. इसके बाद प्रवेश दिलाया गया. जिला प्रशासन के सभी अधिकारी चौकन्ना रहकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते दिखे. लोगों की बढ़ती हुई भीड़ के बावजूद सारी व्यवस्थाओं को संभालने के लिए पुलिस बल और मजिस्ट्रेट पूरी मुस्तैदी के साथ अपने तैनात किये गये मोर्चे पर डटे दिखे.

07Naw 9 07042024 23 C231Ran101559015
मोदी की गारंटी का मतलब है, गारंटी पूरा होने की गारंटी : नरेंद्र मोदी 15

काले कपड़े पहने लोगों को नहीं मिला प्रवेश:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये काले कपड़े पहनने वाले लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिली. गेट पर प्रवेश के पहले ही उन लोगों को हटा दिया गया. काला रंग का टी-शर्ट और शर्ट पहन कर आये लोगों के अलावा काली साड़ी में आयीं महिलाओं को भी लौटाया गया. काला गमछा, टोपी और अन्य किसी भी प्रकार के काली सामग्री के साथ आये लोगों को प्रवेश नहीं मिला. मुख्य गेट पर जांच के दौरान पानी का बोतल भी ले जाने नहीं दिया गया. कई युवा तो टी-शर्ट को गेट के बाहर उतारकर बनियान में सभास्थल पहुंचे.

07Naw 24 07042024 23 C231Ran101559020
मोदी की गारंटी का मतलब है, गारंटी पूरा होने की गारंटी : नरेंद्र मोदी 16

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें