23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

826 बूथों पर वेबकास्टिंग से होगी मॉनीटरिंग

जिले के सभी क्रिटिकल बूथों पर सख्ती से तकनीकी रूप से होगी निगरानी

826 बूथों पर वेबकास्टिंग से होगी मॉनीटरिंग जिले के सभी क्रिटिकल बूथों पर सख्ती से तकनीकी रूप से होगी निगरानी जिले के अलावे स्टेट से आयोग के अधिकारी कर सकेंगे निगरानी फोटो कैप्शन- समाहरणालय परिसर. प्रतिनिधि, नवादा सदर चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर आयोग पूरी तरह से सख्त दिख रहा है. पहली बार सबसे अधिक बूथों पर बेवकास्टिंग की मदद से चुनाव प्रक्रिया की मॉनीटरिंग हाई लेबल पर की जायेगी. जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रकिया को सरलता से पूरा करने के लिए सिस्टम में तकनीक को जोड़ा गया है. इससे संवेदनशील बूथों की मॉनीटरिंग सीधे राज्य आयोग की ओर से भी की जा सकेगी. जिले में चिह्नित किये गये 826 बूथों पर वेबकास्टिंग कराया जाना है. इसके लिए सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है. संबंधित बूथ पर बिजली, इंटरनेट कनेक्शन आदि बनाया गया है. स्टेट लेवल पर निर्धारित एजेंसी के माध्यम से संबंधित बूथ की सभी चुनावी प्रक्रिया को सीधे ऑनलाइन से स्टेट व जिला मुख्यालय से भी देखा जा सकेगा. थोड़ी सी भी गड़बड़ी होने पर इन बूथों पर तत्काल पुलिस फोर्स भेजकर चुनावी प्रक्रिया को बेहतर बनाया जा सकेगा. चुनावी प्रक्रिया होगी पारदर्शी चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले के 826 चुनाव केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग का इंतजाम किया जायेगा. 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए यह इंतजाम किया गया है. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय के अलावे अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी वेबकास्टिंग के माध्यम से चुनाव कार्यों पर नजर रखी जायेगी. जिले में एनआइसी के अधिकारियों को इसके सफल संचालन की जिम्मेदारी दी गयी है. वेबकॉस्टिंग के माध्यम से कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी चुनावों की मॉनीटरिंग कर सकेंगे. आयोग की ओर से पहले कम बूथों पर यह इंतजाम कराया जाता था. लेकिन, इस बार इसकी संख्या काफी की गयी है. इतनी बड़ी संख्या में वेबकॉस्टिंग किये जाने से चुनाव में पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा. कोषांग कर रहा है तैयारी माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियोग्राफी प्रबंधन, एसएमएस मॉनेटरिंग, वेबकास्टिंग कोषांग इस पूरे कार्य की जिम्मेदारी संभाल रहा है. नोडल अधिकारी सह जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन ने कहा कि जिले में इस कार्य को बेहतर तरीके से करने के लिए स्टेट लेबल पर तय एजेंसी की मदद ली जा रही है. वेबकास्टिंग होने वाले बूथों की लिस्ट उपलब्ध करा दी गयी है. स्थानीय स्तर पर बिजली और इंटरनेट कनेक्शन आदि इंतजाम किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें