नवादा कार्यालय. सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर गांव के कृष्णा नगर में बुधवार की रात दबंगों ने 30 से अधिक घरों में आग लगा दी. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर हुए दी है. उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी गठित की गयी. एसआइट ने ने विभिन्न स्थलों पर छापामारी कर मुख्य आरोपित नंदू पासवान सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान आरोपितों के पास से तीन कट्टे, तीन मिस्ट फायर राउंड, दो खोखा, एक पिलेट व छह बाइकें बरामद की गयी है़ डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने बताया कि 18 सितंबर को लगभग 07ः00 बजे शाम में सूचना प्राप्त हुई कि नवादा के सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना अंतर्गत देदौर गांव के कृष्णा नगर नदी पर स्थित बस्ती की झोपड़ियों में असामाजिक तत्वों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है़ तत्काल मुफस्सिल थानाध्यक्ष, पुलिस टीम, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नवादा सदर सीओ, एसडीओ, एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायया लिया़ इसके बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. 28 नामजद सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज उक्त घटना के संदर्भ में मुफस्सिल थाना काण्ड संख्या- 372/24, 19 सितंबर 2024 दर्ज किया गया है़ इसमें 28 नामजद व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी जर्द की गयी है. साथ ही उपद्रवी तत्वों के गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन किया गया. गिरफ्तार आरोपितों के अलावा अन्य दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी व विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही घटना स्थल पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति पालीबार की गयी है. सघन गश्ती की जा रही है. वरीयस्तर से निगरानी भी रखी जा रही है. जमीन विवाद का है मामला घटना स्थल पर उपस्थित व्यास मुनी, पिता संजय मांझी ने बताया कि उक्त स्थल से संबंधित जमीन पर वर्तमान में टाईटल सूट संख्या 22/1995 व्यवहार न्यायालय, नवादा में चल रहा है. व्यास मुनी से घटित घटना के संबंध में बताया कि मुफस्सिल थाना के प्राण बिगहा के नंदू पासवान व पन्नु पासवान पिता स्वर्गीय सौखी पासवान, शिवू पासवान, पिता स्वर्गी जगदीश पासवान, श्रवण पासवान, पिता सुमेश्वर पासवान के अलावा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहानी बिगहा गांव के यमुना चौहान, सोमर चौहान, नूनू प्रसाद, पिता-स्वर्गीय खिरू चौहान, आशीष यादव, पिता देवन यादव व नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के दशरथ चौहान, ब्रदी चौहान, रामशरण चौहान, मिथिलेश चौहान व यदुनंदन चौहान सभी के पिता स्वर्गीय चौठी चौहान ने शाम में आगजनी व फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इनमें से 15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़ित के लिए हो रहा इंतजाम: पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल भोजनादि की व्यवस्था की गयी है. राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. अन्य व्यवस्था की जा रही है. प्रशासन के अनुसार, अद्यतन सर्वेक्षण के मुताबिक आगजनी में 21 झोपड़ी पूर्णतः जले हैं. 13 झोपड़ी क्षतिग्रस्त हुए हैं. वर्तमान में स्थिति पूर्णतः नियंत्रित है. जिला पदाधिकारी ने आमजनों से अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है