हत्या में मां-बेटी ने कोर्ट में किया सरेंडर

हत्या में मां-बेटी ने कोर्ट में किया सरेंडर

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 10:40 PM

नवादा कार्यालय. रोह थाना क्षेत्र में एक हत्या के मामले में पिछले दो वर्षों से फरार आरोपित मां-बेटी ने शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. इन दोनों फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश बना रही थी. बताया जाता है कि रोह थाना क्षेत्र के बंसीचक में वर्ष 2022 में खेत में काम के दौरान विवाद हुआ था. इसमें आरोपित मां-बेटी ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. महिला की मौत के बाद रोह थाने में मां-बेटी को प्राथमिकी नामजद अभियुक्त बनाया गया था. लेकिन, दोनों आरोपित पिछले दो वर्षों से फरार चल रही थीं. गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस दबिश के कारण कोर्ट में शुक्रवार को अपने अधिवक्ता के साथ न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. रोह पुलिस ने थाना क्षेत्र के बंसीचक गांव निवासी संजय यादव की पत्नी रेणु देवी तथा बेटी प्रीति देवी के विरोध में आरोप पत्र दाखिल कर मामले का निष्पादन कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version